Home फीचर्ड Mp Rain Update : मध्यप्रदेश के जबलपुर समेत इन 21 जिलों में...

Mp Rain Update : मध्यप्रदेश के जबलपुर समेत इन 21 जिलों में तेज बारिश की संभावना

mp-rain-update

Mp Rain Update : मध्‍य प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। वहीं बीते दिन यानी बुधवार को भोपाल इंदौर समेत प्रदेश के 21 जिलों में बारिश का दौर देखा गया। मौसम विभाग का कहना है कि, आज यानी गुरुवार को भी जबलपुर, सागर समेत 16 जिलों में तेज बारिश की संभावना है। हालांकि भोपाल, इंदौर-उज्जैन में हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने दी जानकारी   

मौसम विभाग ने बताया कि, अगले 24 घंटे में बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, मऊगंज, अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला और सागर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। जबकि, अगले दो दिन 27 सितंबर को इंदौर-उज्जैन संभाग और 28 सितंबर को जबलपुर, शहडोल और सागर संभाग में बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार यह सितंबर का चौथा स्ट्रॉन्ग सिस्टम है। अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई हो सकती है।

21 जिलों में हुई तेज बारिश  

  • खंडवा
  • पंचमढ़ी
  • दमोह
  • मलाजखंड
  • भोपाल
  • शाजापुर
  • सीहोर
  • विदिशा
  • राजगढ़
  • टीकमगढ़
  • बैतूल
  • ग्वालियर
  • इंदौर
  • छिंदवाड़ा
  • खजुराहो
  • नरसिंहपुर
  • सागर
  • सतना
  • सीधी
  • टीकमगढ़
  • सीहोर
  • विदिशा

ये भी पढ़ें: Bokaro Rail Disruption : दो हिस्सों में बंट कर पलटी मालगाड़ी, जांच में जुटी टीम

Mp Rain Update तेज बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान 

तेज बारिश से खेतों में कटकर रखी सोयाबीन की फसल भीग गई। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही राजगढ़ के पचोर में हाईवे पर पानी भर गया जिससे लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। बता दें, प्रदेश में इस बार मानसून जमकर बरसा है। बारिश के मामले में जबलपुर संभाग सबसे आगे है। मंडला जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। यहां 58.8 इंच पानी गिर चुका है। सिवनी में 55.1 इंच, श्योपुर में 51.9 इंच, भोपाल, निवाड़ी और सागर में 50 इंच से ज्यादा पानी गिरा है। श्योपुर में सामान्य से दोगुनी बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-10 जिलों में सीधी, राजगढ़, डिंडौरी, रायसेन और छिंदवाड़ा भी शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version