Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUp Weather Update: राजधानी समेत इन 15 जिलों में तेज बारिश की...

Up Weather Update: राजधानी समेत इन 15 जिलों में तेज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Up Weather Update: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 15 जिलों के आस-पास रविवार को गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। बता दें, रविवार यानी 7 जुलाई को कानपुर में 28.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं लखनऊ और लखनऊ से सटे आस-पास के जिलों में शनिवार से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस.एन.सुनील पांडेय ने बताया कि, रविवार को कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

इन जिलों में बारिश की संभावना

  • अमेठी
  • अयोध्या
  • बहराइच
  • बाराबंकी
  • फतेहपुर
  • गोंडा
  • हरदोई
  • कानपुर नगर
  • लखीमपुर खीरी
  • लखनऊ
  • प्रतापगढ़
  • रायबरेली
  • श्रावस्ती
  • सीतापुर
  • उन्नाव

ये भी पढ़ें: बूंद-बूंद पानी को तरस गए निगम के लगाए पौधे, सिर्फ खानापूर्ति तक सिमट जाता है पौधरोपण अभियान

Up Weather Update: मौसम विभाग ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि, भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना है। इसी तरह पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं रविवार को भारी बारिश की संभावना है। कानपुर में शनिवार रात से रविवार सुबह तक रुक-रुक कर और तेज बारिश हुई है। रविवार को कानपुर में 28.8 मिमी. वर्षा का रिकॉर्ड दर्ज किया गया। झांसी में शनिवार की सुबह से बारिश शुरू हुई थी। पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश हुई। रविवार की सुबह से ही जिले के कई क्षेत्रों में रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। आसमान में बादल अब भी छाए हुए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें