Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशMp Weather Update: 20 जिलों में तेज बारिश की संभावना, बड़ा तालाब...

Mp Weather Update: 20 जिलों में तेज बारिश की संभावना, बड़ा तालाब में बढ़ा जलस्‍तर

Mp Weather Update: राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। भोपाल शहर में रविवार यानी आज सुबह हल्की बारिश हुई तो वहीं बीते शनिवार को तेज बारिश हुई थी। वहीं मौसम में उतार-चढ़ाव देखते हुए मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के दक्षिणी हिस्से इंदौर, छिंदवाड़ा समेत 20 जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने दी जानकारी  

भोपाल समेत पश्चिम मध्यप्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश नहीं हो रही है। इसकी वजह बताते हुए मौसम केंद्र की इंचार्ज डायरेक्टर डॉ. दिव्या ई सुरेंद्रन कहती हैं कि, अभी कोई बड़ा मानसूनी सिस्टम सक्रिय नहीं है। बारिश कराने वाली मानसून ट्रफ लाइन भी ऊपर तरफ यानी यूपी की ओर शिफ्ट हो गई है। बता दें, भोपाल में अब तक 12.85 इंच बारिश हो चुकी है, जो कोटे की 34% है। इसके साथ ही बारिश की वजह से सीजन में पहली बार कोलांस नदी 1 फीट ऊपर बह रही है।

ये भी पढ़ें: Mumbai Rain: भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव, पश्चिम रेलवे यातायात बाधित 

Mp Weather Update 

गौरतलब है कि, बारिश होने से बड़ा तालाब में भी पानी का लेवल बढ़ रहा है। डेढ़ फीट पानी बढ़कर लेवल 1659 फीट तक पहुंच गया है। इसके साथ ही बड़ा तालाब के कैचमेंट एरिया और कोलांस नदी में भी पानी की तेजी से बढ़ रहा है। बता दें कि, शनिवार को कोलांस नदी अपने लेवल से 1 फीट ऊपर बही, यह पानी बड़ा तालाब में आ रहा है। इससे रविवार को लेवल और भी बढ़ सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें