Home अन्य करियर रोजगार बाजार में सकारात्मक संकेत: job portals पर नौकरी पोस्टिंग 22% बढ़ी

रोजगार बाजार में सकारात्मक संकेत: job portals पर नौकरी पोस्टिंग 22% बढ़ी

positive-signs-in-employment-market-on-job-portals-

नई दिल्ली: भारत में जॉब पोर्टल्स (job portals) पर जॉब पोस्टिंग में पिछले साल 22 फीसदी का इजाफा हुआ है। मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। जॉब प्लेसमेंट कंपनी CIEL HR की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर 2022 में जॉब पोस्टिंग की संख्या 7,143 थी, जो फरवरी 2024 में बढ़कर 8,746 हो गई।

भारतीय स्टार्टअप नौकरियों की संभावना

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि 65  फीसदी भारतीय स्टार्टअप अगले 6 महीनों में नई नौकरियां पैदा करने की याजना बना रहे हैं।  ये जानकारी 70 स्टार्टअप में काम कर रहे 1,30,896 कर्मचारियों के डेटा के आधार पर रिपोर्ट में दी गई है। पिछले साल आर्थिक अस्थिरता और निवेशकों के सतर्क रवैये के कारण स्टार्टअप इकोसिस्टम को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इसके कारण फंडिंग के साथ-साथ नई नौकरियों के अवसर भी कम पैदा हुए।

यह भी पढ़ें-Whatsapp ने उठाया बड़ा कदम: भारत में अप्रैल माह में 71 लाख अकाउंट पर लगाया प्रतिबंध

रिपोर्ट में कही गई ये बात

रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादातर कर्मचारी भविष्य को लेकर आश्वस्त हैं। अगले छह महीनों में नई नौकरियां पैदा होंगी। सभी उद्योगों में ऑटोमेशन और डिजिटलीकरण बढ़ने के कारण  सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट स्किल्स की मांग सबसे ज्यादा बढ़ रही है। इसके बाद सेल्स में सबसे ज्यादा नौकरियां बढ़ रही हैं।

वहीं, स्टार्टअप कंपनियों के 67 फीसदी कर्मचारियों ने कहा कि वे नौकरी के लिए बड़ी कंपनियों में जाना चाहते हैं। बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने माना कि उनकी नौकरी असुरक्षित है। 40 फीसदी कर्मचारी स्टार्टअप में अपनी स्थिति से खुश नहीं हैं। इसके अलावा 30 फीसदी कर्मचारी अच्छी सैलरी और वित्तीय स्थिरता के लिए बड़ी कंपनियों में जाना चाहते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version