Home मध्य प्रदेश Indore: ऑयल मिल में लगी भीषण आग, तेज धमाकों से दहल उठे...

Indore: ऑयल मिल में लगी भीषण आग, तेज धमाकों से दहल उठे लोग , दो फ्लैट भी चपेट में

oill-mill-fire-in-indore

Indore News : इंदौर में मंगलवार देर रात एक ऑयल मिल में भीषण आग लग गई, आग की लपटें इतनी तेज थे कि, पास के दो फ्लैट भी उनकी चपेट में आ गये रात होने की वजह से फ्लैट में दो परिवार सो रहे थे। जो अंदर ही फंसे रह गये। आस-पास के लोगों को आग लगने की सूचना मिलने पर पहुंचे लोगों ने कड़ी मशक्कत से फ्लैट में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया था।

भीषण आग की चपेट में आये लोग 

जानकारी अनुसार चितावद पेट्रोल पंप के पास देर रात करीब तीन बजे सिद्धि विनायक ऑयल कंपनी में आग लग गई। ऑयल होने के कारण आग तेजी से फैली और दूर तक लपटें दिखाई देने लगी। मिल के पास अशोक डोर का परिवार रहता है। उन्होंने बताया कि, करीब 3.15 के लगभग उनके घरों के कांच फूटे। बाहर से धमाकों की आवाजें आई। नींद खुली तो चारों तरफ धुआं फैला दिखा।

ये भी पढ़ें: MP: CM डॉ. यादव ने “विश्व पर्यावरण दिवस” पर की पर्यावरण संरक्षण की अपील 

आग लगने से लाखों का नुकसान 

साथ ही उन्होंने बताया कि, मिल से लगे हुए दो फ्लैट में उनके एक और भाई का परिवार रहता है। धुएं से दोनों परिवार अंदर ही फंस गए। थोड़ी देर बाद कड़ी मशक्कत से घर के सभी सदस्यों को दूसरे दरवाजे से बाहर निकाला गया। बता दें, हादसे की सूचना पाकर करीब आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। लेकिन तब तक दोनों फ्लैटों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
Exit mobile version