Featured क्राइम दुनिया

Journalist killed in Mexico: अमेरिका में पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Journalist killed in Mexico Journalist killed in Mexico: अमरेकि का मेक्सिको सीटी में एक प्रतिष्ठित पत्रकार नेल्सन माटस की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार को इस वारदात को अंजाम दिया गया। अटॉर्नी जनरल कार्यालय के प्रवक्ता ने माटस की हत्या की पुष्टि की है। अटॉर्नी जनरल कार्यालय के प्रवक्ता के अनुसार समाचार वेबसाइट लो रियल डी ग्युरेरो के निदेशक माटस को एक स्टोर की पार्किंग में गोली मारी गई। गोली उनके सिर पर लगी। गोली लगने के बाद उन्होंने मौके पर दम तोड़ दिया। वह अपनी कार के पास जा रहे थे। ये भी पढ़ें..जमीन बिकवाने के नाम पर महिला से अश्लील हरकत, जान से माने की धमकी… वहीं मेक्सिको के पत्रकारों ने इस हत्याकांड की कड़ी निंदा की है। इससे पहले नेल्सन पर 29 अगस्त, 2017 को भी हमला किया गया था। हालांकि इस हमले में वह बाल-बाल बच गए थे। जबकि इसी साल मार्च में उनकी मां रीना बलबुएना की गोली मारकर भी हत्या कर दी गई थी। इस समय मेक्सिको के अकापुल्को में पत्रकारों पर हमले बढ़ रहे हैं।

पिछले सोमवार को भी एक पत्रकर पर हुआ था हमला

पिछले सोमवार को हथियारबंद लोगों ने फेसबुक पर समाचार पेजों के संचालक एलन कास्त्रो अबार्का को गोली मार दी। एक गोली उनकी बांह और दूसरी सिर पर लगी है। एलन की हालत अभी भी गंभीर है। एलन के पिता सेल्सो कास्त्रो भी पत्रकार हैं। दो साल में चार पत्रकारों की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है। इनमें एक फोटो जर्नलिस्ट और एक रेडियो उद्घोषक शामिल है। बता दें कि सख्त कानून व्यवस्था होने के बावजूद अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)