बिहार में टला बड़ा ट्रेन हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने के बाद बेपटरी होने से बची गरीब रथ

0
32

पटनाः बिहार में एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। भागलपुर से आनंद विहार जा रही गरीब रथ मोकामा के पास ममरखाबाद हॉल्ट पर बेपटरी होने से बच गई। ट्रेन पटरी पर खड़े एक ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकरा गई। इसके बाद ट्रॉली ट्रेन के इंजन के साथ घसीटती रही। इंजन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। मोकामा स्टेशन के पास ममरखाबाद हॉल्ट पर प्लेटफार्म निर्माण कार्य चल रहा है। हॉल्ट पर मिट्टी भराई का काम चल रहा है।

मिट्टी लेकर पहुंचे ट्रैक्टर चालक ने मिट्टी भरे ट्रॉली को रेलवे ट्रैक पर छोड़ दिया था। इसी दौरान गरीब रथ वहां पहुंच गई और मिट्टी भरे ट्रॉली से टकरा गई। ट्राली करीब 500 मीटर तक ट्रेन में फंसी रही। इंजन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। झटका लगने पर इंजन से ट्रॉली अलग हो गयी। ड्राइवर के इमरजेंसी ब्रेक लगाने से ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें..यूपी: 5 IAS-10 IPS अफसरों का तबादला, कन्नौज के डीएम-एसपी बदले

करीब आधे घंटे तक गरीब रथ पंडारक स्टेशन के आउटर सिग्नल पर खड़ी रही। बाद में तकनीकी जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस बीच ट्रैक्टर चालक ट्रॉली लेकर फरार हो गया। दूसरी तरफ मोकामा के पास ही पाटलीपुत्र एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया। इस कारण ट्रेन लगभग 20 मिनट तक रुकी रही। क्यूल से दूसरा इंजन आने के बाद पटना से हटिया जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान रेल यात्री परेशान दिखे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…