पुंछः जम्मू-कश्मीर के राजौरी-पुंछ (poonch) राजमार्ग पर संगयोट क्षेत्र में सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की धर-पकड़ तेज हो गई है। आतंकियों को पकड़ ने के लिए भाटा धूरियां के 12 किलोमीटर में फैले जंगल में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान शनिवार को तीसरे दिन भी जारी है। तलाशी अभियान में सेना, पुलिस, एसओजी और सेना के कमांडो संयुक्त रूप से भाग ले रहे हैं।
इस अभियान में खोजी कुत्तों, हेलीकॉप्टर तथा ड्रोन का सहारा भी लिया जा रहा है लेकिन समाचार लिखे जाने तक सुरक्षा बलों को कोई सफलता नहीं मिली है। इसी बीच राजौरी पुंछ में अलर्ट घोषित किया गया है। पुंछ के साथ ही साथ राजौरी में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को सीआरपीएफ तथा सेना के उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा भी किया है।
ये भी पढ़ें..Panchang 23 April 2023: रविवार 23 अप्रैल 2023 का पंचांग, जानें विशेष पर्व एवं राहुकाल
जांच एजेंसियों के सूत्रों का कहना है कि जिस प्रकार से हमला किया गया, वह सभी आतंकियों के पाकिस्तानी होने की ओर इशारा करते हैं। आतंकियों ने काफी बर्बरतापूर्वक तरीके से हमले को अंजाम दिया और इस हमले को आत्मघाती हमला बताया जा रहा है। शुक्रवार को मौके से बरामद सबूतों को एफएसएल तथा फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है,जिसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।
इस बीच पुलिस ने 12 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है, क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि बिना मददगारों के इतना बड़ा हमला नहीं किया जा सकता है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आतंकियों ने किस इलाके से घुसपैठ की और कितने दिन पहले घुसपैठ हुई थी।
गौरतलब है कि गुरुवार शाम राजौरी-पुंछ हाईवे पर संग्योत इलाके में एक सूनसान जगह पर आतंकियों ने सेना के एक वाहन पर घात लगाकर तीन तरफ से हमला किया था। पहले आतंकियों ने फायरिंग की। उसके बाद हथगोले फेंके गए और फिर वाहन के डीजल टैंक को आरपीजी से निशाना बनाया गया। इसके साथ ही आतंकियों ने वाहन में ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया, जिससे उसमें आग लग गई और जवान बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद, आतंकवादियों ने वाहन में एक चिपचिपा बम लगाया, जिससे विस्फोट हुआ और आग और बढ़ गई। इस हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य घायल हो गया, जिसका इलाज उधमपुर सैन्य अस्पताल में चल रहा है।