Ramgarh By-election: रामगढ़ उपचुनाव के लिये रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां, मतदान कल

48

ramgarh-by-election

रामगढ़: रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में 27 फरवरी को मतदान होना है। रविवार को रामगढ़ कॉलेज परिसर से सेक्टर अधिकारी और पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया। मौके पर मौजूद डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान कार्य में लगे 2025 कर्मचारियों को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त चुनाव संपन्न कराने की बात कही। डीसी ने सभी कर्मचारियों को शुभकामना देते हुए रवाना किया।

ramgarh-by-election

डीसी ने बताया कि रामगढ़ विधानसभा में कुल 335734 मतदाता हैं, जिनमें 173550 पुरुष एवं 162184 महिला मतदाता हैं। डीसी माधवी मिश्रा, एसपी पीयूष पांडे सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने डिस्पैच सेंटर पर उपस्थित रहकर कार्यों का जायजा लिया। डीसी ने मतदान कर्मियों को उपलब्ध कराई जा रही सामग्रियों व अन्य कार्यों का जायजा लेने के क्रम में सभी सेक्टर दण्डाधिकारियों एवं मतदान पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दी। डीसी ने सभी सेक्टर दंडाधिकारी व मतदान पदाधिकारियों को मतदान के दिन समय का विशेष रूप से ध्यान रखने एवं निर्धारित समय पर मतदान शुरू कर देने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान बताई गई बातों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें-Maharashtra bypolls: कस्बापेठ व चिंचवाड़ सीटों के लिये उपचुनाव जारी, अभी तक 8 व 10.45 फीसदी मतदान

ramgarh-by-election
27 फरवरी को प्रातः 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होना है। कुल 233 भवनों में 405 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें रामगढ़ प्रखंड में 118, दुलमी प्रखंड में 64, चितरपुर प्रखंड में 70 एवं गोला प्रखंड में 153 मतदान केंद्र बनाए गए है। कुल 55 सेक्टर एवं 10 क्लस्टर बनाए गए हैं। मतदान कर्मियों एवं मतदान सामग्री को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)