अजय प्रमाणिक की आत्महत्या पर सियासत शुरू, बीजेपी ने टीएमसी पर लगाए गंभीर आरोप

48

हुगली : हुगली जिले के खानकुल में भाजपा नेता अजय प्रमाणिक की मौत के बाद राजनीति तेज हो गयी है। गुरुवार की शाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता का शव सड़क पर रखकर विरोध जताया। विरोध कर रहे भाजपा नेताओं ने दावा किया कि अजय प्रमाणिक ने तृणमूल कांग्रेस के दबाव में आत्महत्या की है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते समय खानाकुल भाजपा नेता सुदर्शन प्रमाणिक की बदमाशों ने हत्या कर दी थी। भाजपा ने इस घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगाया था। प्राथमिकी मृतक भाजपा नेता के भतीजे अजय प्रमाणिक ने दर्ज कराई थी। तभी से तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय गुंडे अजय प्रमाणिक को धमका रहे थे। उसके बाद से अजय करीब दो साल के लिए वह इलाका छोड़कर हावड़ा के मुंसिरहाट में अपने परिवार के साथ रहने लगा था। इसके बाद बुधवार को अजय प्रमाणिक ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-IT Raid: रीयल स्टेट ग्रुप के खिलाफ आयकर की बड़ी कार्रवाई, पांच शहरों में…

तृणमूल पर निशाना साधते हुए खानकुल से बीजेपी विधायक सुशांत घोष ने कहा, तृणमूल नेताओं के प्रताड़ना से तंग आकर अजय प्रमाणिक ने आत्महत्या का रास्ता चुना। इस घटना में पुलिस-प्रशासन कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसलिए सड़क पर उतरना पड़ा। वे मजबूरी में सड़क जाम कर रहे हैं।” स्थानीय तृणमूल नेताओं ने हालांकि भाजपा के आरोपों को खारिज कर दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)