Wednesday, October 9, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeमध्य प्रदेशलाडली बहना योजना पर गरमाई सियासत, संजय राउत के बयान पर सीएम...

लाडली बहना योजना पर गरमाई सियासत, संजय राउत के बयान पर सीएम यादव ने किया पलटवार

Bhopal News : ‘लाड़ली बहना योजना’ को लेकर मध्य प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक सियासत छिड़ी हैं। उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के नेता संजय राउत ने लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा बयान दिया था। जिस पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि, जब से हमने लाडली बहना योजना शुरू की है लगातार हर महीने, निश्चित समय पर महिलाओं के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि, इस योजना को लेकर लगातार भ्रम फैलाया जा रहा है, लेकिन लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी।

संजय राउत ने लाड़ली बहना योजना को लेकर दिया बयान

दरअसल, महाराष्ट्र में भी बीजेपी गठबंधन सरकार ने लाड़ली बहना की तर्ज पर माझी लाडकी बहिण योजना लांच की है। इस बीच संजय राउत ने कहा कि, लाडली बहना योजना देश के किसी भी हिस्से में सफल नहीं हो पाई है, यह सिर्फ एक राजनीतिक खेल है। इस योजना से अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। संजय राउत के इस बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जोरदार पलटवार किया।

सीएम यादव ने किया पलटवार 

बता दें, मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि, जब से हमने राज्य ‘लाडली बहना योजना’ शुरू की है। हर महीने, निश्चित समय पर बहनों को पैसे देने का काम किया है। हमने हमारी 500 साल पूर्व की सम्राज्ञी वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती के अवसर पर एक साथ पूरे प्रदेश की बहनों के खातों में 5-5 हजार की राशि डाली है। कोई ऐसा महीना नहीं जा रहा है जिसमें यह राशि नहीं डाली गई है। इसके साथ ही सीएम यादव ने कहा कि, ‘लाडली बहना’ योजना के पैसे हर महीने मिल रहे हैं। लेकिन हार के डर से शिवसेना (UBT) के लोग महाराष्ट्र के चुनाव में मतदाताओं को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: डेविड बेकर, जॉन जंपर और डेमिस हासाबिस को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल पुरस्कार

झूठे षड्यंत्रों पर विश्वास न करें -सीएम यादव 

संजय राउत के जवाब का पलटवाकर करते हुए उन्होंने आगे कहा कि, वह एक बार फिर अपने सभी मतदाताओं से कहना चाहते हैं कि, ऐसे झूठे षड्यंत्रों पर विश्वास न करें। यह नारी सशक्तिकरण की राशि है जिसे हम बंद करने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि, हमारी योजना के तहत बहनों के जीवन में बेहतर हो।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें