देश Featured

CM हेमंत सोरेन को ED के समन पर सियासी घमासान, JMM ने बताया साजिश

cm-hemant-soren रांची: जमीन घोटाले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को ईडी के समन पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। JMM और कांग्रेस ने जहां इसे केंद्र सरकार की सोची-समझी साजिश करार दिया है, वहीं बीजेपी ने हेमंत सोरेन पर भ्रष्टाचार और घोटाले का आरोप लगाया है और उनके इस्तीफे की मांग की है। दरअसल, ईडी ने मंगलवार को हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को समन भेजकर 14 अगस्त को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था। ईडी ने ईसीआईआर दर्ज करने के बाद सीएमओ में कार्यरत कर्मचारी उदय शंकर के घर पर छापेमारी की थी। इसके अलावा रांची के निबंधन कार्यालय में भी सर्वे कर ईडी ने कई जमीनों के डीड की कॉपी हासिल की थी। बताया जा रहा है कि ईडी ने अपनी जांच में आदिवासियों के स्वामित्व वाली कई ऐसी जमीनों की पहचान की है, जिन्हें हेमंत सोरेन और उनके परिवार के सदस्यों ने खरीदा था। इनमें से कई जमीनों का जिक्र चुनावी हलफनामे में नहीं है।

सीएम बोले- सरकार गिराने की कोशिश

JMM महासचिव और केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि 9 अगस्त को जब आदिवासी दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, उससे ठीक पहले उन्हें बुलाने से साफ है कि विरोधियों के पेट में दर्द हो रहा है। इतना ही नहीं, पूछताछ के लिए 14 अगस्त की तारीख तय करना यह भी दर्शाता है कि सीएम हेमंत सोरेन को राष्ट्रीय ध्वज फहराने से रोकने की कोशिश की जा रही है। झामुमो ऐसी चुनौतियों से कभी पीछे नहीं हटता। सीएम हेमंत सोरेन ने भी मंगलवार को ईडी की कार्रवाई का जिक्र किये बिना कहा कि जिस दिन से उनकी सरकार बनी है, उसी दिन से उसे गिराने की साजिशें रची जा रही हैं। ये भी पढ़ें..world tribal day: विश्व आदिवासी दिवस पर बदला रहेगा यातायात, देखें...

बाबूलाल मरांडी ने लगाए आरोप

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को भेजे गए ईडी के नोटिस पर कहा है कि वह आजाद भारत के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं। वह पहले सीएम हैं जिन्हें ईडी ने पूछताछ के लिए दो बार बुलाया है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपने और अपने परिवार के नाम पर रांची में आदिवासियों की जमीन हड़प ली है। यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है, जिस पर ईडी उनसे पूछताछ करेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)