Featured राजनीति

पेगासस जासूसी मामलाः बढ़ रहा राजनीतिक घमासान, भाजपा ने राहुल गांधी पर किया पलटवार

नई दिल्लीः पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से एक बार फिर देश का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा तो पलटवार करते हुए भाजपा ने राहुल गांधी पर झूठ और भ्रम की राजनीति करने का आरोप लगा दिया। राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस की राजनीति में कोई दिलचस्पी ही नहीं है। ये हमेशा भ्रम की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि भ्रम और राहुल गांधी का गहरा रिश्ता रहा है। झूठ बोलना और भ्रम फैलाना राहुल गांधी की आदत रही है।

राहुल गांधी के प्रेस कांफ्रेंस पर सवाल उठाते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर राहुल गांधी ने फिर उन्ही शब्दों का उच्चारण किया जो वो हमेशा करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पास कुछ नया बोलने को बचा ही नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए एक्सपर्ट कमेटी के गठन पर बोलते हुए पात्रा ने कहा कि सरकार ने अपने हलफनामे में न्यायालय से एक्सपर्ट कमेटी के गठन का आग्रह किया था, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।

यह भी पढ़ेंः-जेईसीआरसी: कैंपस प्लेसमेंट में छात्रों को 23 से 44 लाख तक...

संबित पात्रा ने राफेल मामले सहित अन्य कई मामलों में राहुल गांधी पर न्यायपालिका का भी सम्मान नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कि राहुल जी, आप और कांग्रेस पेगासस पर कोर्ट नहीं गए थे। पेगासस मामले में कांग्रेस नेता के बयान और गंभीरता पर सवाल उठाते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जब केंद्रीय मंत्री इस मामले में सदन में बयान दे रहे थे तब कागज को फाड़ दिया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)