Home उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 के चलते पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, आदेश...

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 के चलते पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, आदेश जारी

up-police

लखनऊः राज्य सरकार यूपी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 की बैठकों की तैयारी में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। दोनों आयोजन को सकुशल संपन्न कराने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के मद्देनजर यूपी पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गयी है। अपरिहार्य कारणों में ही पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। लखनऊ कमिश्नरेट के सयुंक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने इस बावत सोमवार को आदेश जारी कर दिया है।

आदेश पत्र में यह कहा गया है कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट और जी-20 बैठकों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। यदि किसी पुलिसकर्मी का विवाह है तो उन्हें छुट्टी की इजाजत होगी। इतना ही नहीं, जिन पुलिसकर्मियों के सगे बहन-बेटी या बेटे की शादी है, तो इस अवस्था में उनके अवकाश को स्वीकार किया जाएगा। शेष पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द की गई है और वे कार्यालय में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराये।

ये भी पढ़ें..लाहौल स्पीति में हिमस्खलन, दो की गई जान, लापता युवक की…

बताया जा रहा है कि दोनों कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए 10 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जानी है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी 20 को लेकर राजधानी लखनऊ में सिक्योरिटी प्लान तैयार कर लिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए जाने के लिए पूरे प्रदेश से पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है। यूपी में 10 से 12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होना है। इस समिट में कई अन्य देशों के गेस्ट भी शामिल होंगे। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल और अतिथियों के रूकने वाली जगहों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किये जा रहे हैं। एसटीएफ और एटीएस को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

Exit mobile version