शिमला: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में भारी हिमपात के बाद हुए हिमस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक लापता है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक सीमा सड़क संगठन के मजदूर थे। राहत व बचाव कार्य में लगी टीमों ने दोनों शवों को बरामद कर लिया है, वहीं लापता युवक की तलाश की जा रही है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, हादसे में नेपाल निवासी राम बुद्ध 19 व चंबा निवासी राकेश की मौत हुई है, जबकि लापता युवक नेपाल निवासी छेरिंग लामा 27 है। हिमस्खलन जिला मुख्यालय केलांग से 35 किमी दूर शिकुंला दर्रे के नजदीक हुआ है। बता दें कि बर्फ का यह बड़ा टुकड़ा रविवार शाम को छींका गांव के पास दारचा-शिंकुला सड़क पर गिरा था, इसे हटाने के लिए सीमा सड़क संगठन के मजदूर मौके पर थे। तभी अचानक हिमस्खलन होने लगा, जिससे अफरा-तफरी मच गई। तीन मजदूरों के साथ स्नो कटर व अन्य मशीनें भी इसके चपेट में आ गये।
ये भी पढ़ें..Earthquake: तुर्की और सीरिया में शक्तिशाली भूकंप ने ली 306 लोगों की जान, PM मोदी ने जताया शोक
देर शाम सीमा सड़क संगठन ने लाहौल-स्पीति के उपायुक्त सुमित खिमटा को घटनाक्रम की जानकारी दी। टीमों ने दोनों शवों को बरामद कर लिया है, जिसके बाद शव केलांग के क्षेत्रीय अस्पताल लाये जा रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों हुए भारी बर्फबारी के कारण 131 सड़कें अभी भी बंद हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)