spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डमोटी तोंद वाले पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं, सरकार ने जारी किया...

मोटी तोंद वाले पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं, सरकार ने जारी किया नोटिस

hariyana-police

चंडीगढ़ः अधिक वजन वाले पुलिसकर्मियों (policemen) की अब खैर नहीं। इसको लेकर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को ज्यादा वजन वाले पुलिसकर्मियों को फिर से फिट होने तक पुलिस लाइन ट्रांसफर करने का आदेश दिया।अनिल विज ने कहा कि यह देखा गया कई पुलिसकर्मी अधिक वजन हो गए हैं। उन्होंने इसी सप्ताह जारी आदेश में कहा है कि अधिक वजन वाले पुलिसकर्मियों को फिट होने तक पुलिस लाइन में ही रखा जाए।

ये भी पढ़ें..सिद्धारमैया ने जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने का दिया आश्वासन, गारंटी योजनाओं पर कही ये बात

बता दें कि हरियाणा में पुलिसकर्मियों (policemen) की स्वीकृत संख्या 75,000 है। गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा पुलिस के अधिकारियों व कर्मियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखित निर्देश जारी किया है। गृह विभाग के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पुलिस विभाग में कई पुलिसकर्मियों की तोंद बाहर। जिनका वजन लगातार बढ़ रहा है। ऐसे पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में भेजा जाएगा।

विज ने अपर मुख्य सचिव को लिखा कि मैं चाहता हूं कि जिन पुलिस अधिकारियों और कर्मियों का वजन अधिक हो गया है, उन्हें पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया जाए। ऐसे पुलिसकर्मीयों से तब तक एक्सरसाइज कराई जाए जब तक वे ड्यूटी के लिए फिट नहीं हो जाते।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें