Raipur: पुलिसकर्मी की पत्नी की गला काटकर हत्या, खून से लथपथ मिला शव

0
45

रायपुर (Raipur): छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आमासिवनी इलाके में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब लोगों को एक विवाहिता की गला रेतकर निर्मम हत्या की खबर मिली। मृतिका पुलिसकर्मी की पत्नी है।

बताया जा रहा है कि घर में बाहर से ताला लगा हुआ था, जिसके बाद पड़ोसी ने मृतक को बुलाया। लेकिन, जब कॉल रिसीव नहीं हुई तो उन्होंने मृतका के पति शिशुपाल सिंह को फोन कर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद शिशुपाल ने भी घर फोन किया। जब फोन नहीं उठा तो उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचना दी और कंट्रोल रूम ने विधानसभा थाने को सूचना दी।

यह भी पढ़ेंः-CG: 67 लाख राशन कार्डधारकों ने नवीनीकरण को किया आवेदन, जानें आवेदन की अंतिम तारीख

शुरुआती जानकारी के मुताबिक यहां रहने वाले शिशुपाल सिंह की पत्नी की हत्या कर दी गई है। शिशुपाल सिंह वर्तमान में सुकमा पुलिस विभाग में डॉग हैंडलर हैं। बताया जा रहा है कि हत्यारा इस वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक महिला का शव जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था। हत्यारे ने धारदार हथियार से महिला का गला रेत दिया है। सीसीटीवी और कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)