spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरजम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद, 5 दिन में दूसरी वारदात

जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद, 5 दिन में दूसरी वारदात

कुलगामः जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी लगातार पुलिस को अपना निशाना बना रहे हैं। इसी बीच कुलगाम जिले में शुक्रवार को एक आतंकवादी हमले में जम्मू-कश्मीर रेलवे पुलिस का एक कांस्टेबल शहीद (Policeman) हो गया। पुलिस ने बताया की आतंकवादियों ने शाम में कुलगाम जिले के वानपोह इलाके में कांस्टेबल बंटू शर्मा पर गोलीबारी की। गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्हों रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें..5 दिनों तक 5 लाशों के बीच जिंदा रही ढाई साल की बच्ची, रहस्य सुलझाने में जुटी है पुलिस

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शाम करीब छह बजकर पांच मिनट पर आंतकवादियों ने बंटो शर्मा नाम के पुलिसकर्मी (Policeman) पर गोली चलाईं, जिससे वह घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बंटो शर्मा को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। फिलहाल तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और वरिष्ठ पुलिस व अन्य सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

एक हफ्ते के अंदर पुलिसकर्मी पर दूसरा हमला

गौरतलब है कि पुलिसकर्मी पर एक हफ्ते के अंदर ये दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले 12 सितंबर को भी एक पुलिसकर्मी को आतंकियों ने निशाना बनाया था। श्रीनगर के खानयार इलाके में हुए हमले में सब इंस्पेक्टर अरशद मीर शहीद हो गए थे। सरेराह उन्हें गोली मारी गई थी। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। कुपवाड़ा जिले के रहने वाले प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर अरशद मीर एक आरोपी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले कर गए थे, वहां से लौटते हुए रास्ते में उन्हें गोली मारी गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें