रांची: झारखंड सरकार की नई नियोजन नीति (रिक्रूटमेंट पॉलिसी) के खिलाफ आज दोपहर कांके रोड स्थित सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे छात्रों को रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया। इस टकराव में आधा दर्जन से ज्यादा छात्र घायल हुए हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों के नेता मनोज यादव सहित दो दर्जन छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। छात्र अपनी मांग को लेकर पहले मोरहाबादी में इकट्ठा हुए।
आंदोलन के ऐलान को देखते हुए रांची में एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। लेकिन लगभग चार सौ छात्र पुलिस को चकमा देते हुए कांके रोड पहुंचे और धरने पर बैठ गये। छात्रों के धरने पर बैठने के बाद कांके रोड जाम हो गया। इससे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया। इसके बाद पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में जब दो दर्जन छात्रों को हिरासत में लिया तो छात्र उत्तेजित हो गये। इस बीच छात्रों के एक समूह ने दूसरे रास्ते से होकर सीएम हाउस तक पहुंचने की कोशिश की, तो पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इससे कई छात्रों को चोटें आईं।। दो छात्रों के सिर फूट गये।
ये भी पढ़ें..Jalaun: दिनदहाड़े छात्रा की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देकर बाइक सवार युवक फरार
बता दें कि प्रदेश सरकार की नई नियोजन नीति के खिलाफ छात्र लगातार सड़कों पर उतर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार जो नीति लाई है, उसमें 60-40 का अनुपात लागू किया गया है। इसका मतलब है कि राज्य की 40 फीसदी सीटों पर दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों का कब्जा होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)