जींद: सदर थाना सफीदों पुलिस ने कंपनी में निवेश करने पर 20 माह में राशि के तीन गुणा होने का झांसा दे दो लाख छह हजार रुपये हड़पने के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। गांव ऐचरा कलां निवासी सुरेंद्र ने आठ अक्टूबर 2020 को पुलिस को दी शिकायत में बताया था मई 2019 में उसका संपर्क गांव रादू निवासी चंद्रजीत (Chandrajeet) तथा पाथरी निवासी भाल सिंह की मार्फत गांव अलेवा निवासी अनिल से हुआ।
चंद्रजीत (Chandrajeet) तथा भाल सिंह ने उसे बताया कि अनिल द्वारा कंपनी खोली गई है। जिसमें निवेश करने पर गोल्ड प्रोडेक्ट दिया जाता है। बगैर गोल्ड प्रोडेक्ट प्लान के 20 माह मे निवेश की गई राशि तीन गुणा हो जाती है। चंद्रजीत (Chandrajeet) व भाल सिंह ने उसे निवेश के लिए कंपनी का प्लान समझाया। उनके झांसे में आकर उसने कंपनी में दो लाख छह हजार 400 रुपये का निवेश कर दिया। दो माह तक निवेश की गई राशि का कुछ हिस्सा उसके पास आया, तीसरे माह उसके खाते में कुछ नहीं आया।
ये भी पढ़ें..बच्ची ने पकड़ा सीएम भूपेश का काॅलर, सीएम ने जमकर लगाए…
संपर्क साधने पर चंद्रजीत तथा भाल सिंह ने उसे बताया कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी और उसके खाते में राशि आ जाएगी। बावजूद इसके लम्बे समय तक निवेश की गई राशि खाते में नहीं आई। आखिरकार दोनों ने उसे बताया कि अनिल कंपनी को बंद कर भूमिगत हो गया है। सुरेंद्र ने आरोप लगाया कि तीनों ने जालसाजी कर उसकी निवेश राशि को हड़प लिया है। सदर थाना सफीदों पुलिस ने सुरेंद्र की शिकायत पर चंद्रजीत (Chandrajeet), भाल सिंह तथा अनिल के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत तथा थ्री एचपीआईडी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनिल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)