New Delhi : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार के मामले में फरार चल रहे नीरज बवाना गिरोह के एक भगोड़े को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान दीपक शर्मा उर्फ पप्पू (28) के रूप में हुई है। आरोपित को उत्तम नगर थाने में अवैध हथियार के एक मामले में अदालत ने भगोड़ा घोषित किया हुआ था। दीपक के खिलाफ अलग-अलग थानों में सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।
डीसीपी ने दी मामले की जानकारी
क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम ने बताया कि, उनकी टीम को खबर मिली थी कि नीरज बवाना गिरोह का बदमाश अपने किसी साथी से मिलने के लिए हरिनगर आने वाला है। अवैध हथियार के मामले में पुलिस को उसकी तलाश है। पुलिस टीम ने हरिनगर इलाके में जाल बिछा दिया। इस बीच आरोपित अपने साथी से मिलने के लिए वहां पहुंचा तो पुलिस की टीम ने उसे काबू कर लिया।
ये भी पढ़ेंः- Bangladesh Crisis: पत्नी के सामने BNP नेता की बेरहमी से हत्या, निकाली दोनों आंखें
बता दें, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि एक अगस्त 2024 को अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया था। पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।