Saturday, October 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडGopeshwar News : अवैध कीड़ा जड़ी तस्कर पर पुलिस ने कसा...

Gopeshwar News : अवैध कीड़ा जड़ी तस्कर पर पुलिस ने कसा शिकंजा

Gopeshwar News : चमोली जिले के नंदानगर थाना पुलिस की ओर से शुक्रवार की रात्रि को मुखबीर की सूचना पर 130 ग्राम अवैध कीड़ा जड़ी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने इस काम के लिए प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है।

थाना पुलिस ने दी मामले की जानकारी  

बता दें, वर्चुअल थाना पुलिस गोपेश्वर की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार की ओर से भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत प्रतिबंधित अवैध वन संपदा की तस्करी पर रोकथाम और अवैध तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की धर पकड़ कड़ी कार्रवाई किये जाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

अवैध कीड़ा जड़ी की गई बरामद   

आदेश के अनुपालन में थाना नन्दानगर क्षेत्र में वन्य उपज की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की धर पकड़ के लिए गठित टीम की ओर से शुक्रवार की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान सुतोल रोड सगोला के पास वाहन संख्या एचआर 30 वाई-6579 को रोका गया, जिसके वाहन चालक निवासी चांदहट हरियाणा राजेश पुत्र किशन लाल की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 130 ग्राम अवैध कीड़ा जड़ी बरामद हुई, जिसका अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य लगभग डेढ लाख रुपये के आसपास है।

ये भी पढ़ें: छात्रा ने JEE का इग्जाम पास न होने पर उठाया बड़ा कदम, सातवीं मंजिल से कूदकर दी जान

Gopeshwar News : आरोपी पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज   

बरामदगी के आधार पर मौके पर आवश्यक कार्रवाई के पश्चात आरोपित को थाना नन्दानगर लाया गया, जहां विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर शनिवार को आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सतेंद्र सिंह बुटोला, हेड कांस्टेबल हरेन्द्र सिंह, शिवसिंह शामिल थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें