Wednesday, November 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडफर्जी अस्पताल संचालक पर पुलिस ने कसा शिकंजा, गंभीर धाराओं से किया...

फर्जी अस्पताल संचालक पर पुलिस ने कसा शिकंजा, गंभीर धाराओं से किया गिरफ्तार

Haridwar News : कूटरचित दस्तावेजों के द्वारा फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर फर्जी अस्पताल चलाने के आरोपित का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक जनपद की मंगलौर कोतवाली पुलिस को 7 जनवरी 224 को विपिन कुमार निवासी देहरादून ने डॉक्टर पूर्णिमा कुमारी के नाम पर फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जीवन धारा अस्पताल मंगलौर के नाम पर फर्जी अस्पताल चलाने के संबंध में तहरीर देकर अमित नेगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

फर्जी अस्पताल बनाकर किया जा रहा इलाज  

जांच के दौरान पता चला कि फर्जी जीवन धारा अस्पताल में किसी मरीज ने अपना इलाज कराया, जिसे इलाज का इंश्योरेंस लेने के लिए संबंधित डॉक्टर से इंश्योरेंस कंपनी द्वारा संपर्क किया गया तो डॉ. पूर्णिमा कुमारी का नाम प्रकाश में आया। जिसके बाद पता चला कि, डॉक्टर पूर्णिमा के नाम पर फर्जी अस्पताल चलाया गया है।

ये भी पढ़ें: Faridabad News: यौन शोषण मामले में आरोपी पर कसा शिकंजा, 20 साल कैद की सजा के साथ 60 हजार जुर्माना

Haridwar News  : पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए SSP के आदेश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मंगलौर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे थे। जिसके बाद आज पुलिस ने हरिद्वार के मलकपुरा कोतवाली मंगलौर रहने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया साथ ही पुलिस ने आरोपी का चालान भी किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें