Saturday, October 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeछत्तीसगढ़Raigarh News : मवेशी तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, सात आरोपियों...

Raigarh News : मवेशी तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

Raigarh News : पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशानुसार मवेशियों की तस्करी एवं क्रूरता पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारीगण सूचनातंत्र को सक्रिय कर तस्करों पर नजर रहे हैं। इसी क्रम में, 17-18 अक्टूबर की रात थाना प्रभारी धरमजयगढ़, निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर को मोबाइल पर सूचना मिली कि, कुछ मवेशी तस्कर भूखे-प्यासे मवेशियों को पैदल मारते-पीटते हुए ग्राम बोरो के जंगल से झारखंड की तरफ ले जा रहे हैं।

7 मवेशी तस्करों को किया गिरफ्तार 

मामले की सूचना मिलने पर एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ और उनके स्टाफ ने तस्करों की पहचान करते हुए बोरो जंगल में घेराबंदी की। इस दौरान, 7 मवेशी तस्करों को पकड़ लिया गया। मौके पर आरोपितों के कब्जे से कुल 66 नग मवेशियों को बरामद किया गया। इन मवेशियों की विधिवत जब्ती कर पशु चिकित्सक से उपचार कराया गया।

ये भी पढ़ें: Kanpur Road Accident : ट्रेन की चपेट में आया हैलट अस्पताल का सुरक्षाकर्मी, मौके पर हुई मौत

Raigarh News : आरोपियों को भेजा गया जेल    

गिरफ्तार आरोपितों में महादेव राठिया, बाबूलाल राठिया, अमर सिंह राठिया, धनराज राठिया, शोभाराम राठिया, जगेश्वर राठिया, चमरूराम राठिया का नाम शामिल है। सभी के खिलाफ.थाना धरमजयगढ़ में अपराध क्रमांक 245/2024, धारा 4, 6, 10 पशु संरक्षण अधिनियम तथा 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों को आज शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां उन्हें जेल भेज दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें