Palwal News : पलवल में सीआईए टीम ने करीब पांच माह पहले गांव माहोली में हुए विष्णु हत्या केस में शामिल पांचवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। हसनपुर थाना प्रभारी प्रकाश चंद ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि गांव माहोली के रहने वाले महेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, 14 अगस्त 2024 को वह अपनी बाइक से और उसका भाई विष्णु स्कूटी से खेतों में जा रहा थे।
हथौड़ों से पीटकर युवक को किया घायल
बता दें, माहोली पहुंचते ही माहोली गांव की राधा, श्याम लाल, बहीन के देशराज, वेदराम व तीन-चार अज्ञात व्यक्तियों ने कार से उनका रास्ता रोक लिया। इस दौरान दो बाइकों पर कुछ और व्यक्ति भी मौके पर पहुंच गए। जिनमें माहोली का श्यामलाल, कृष्ण, राकेश, मीसा का धर्मेंद्र, कोराली का अमित, हसनपुर निवासी प्रवीण व रवि थे। आरोपियों के हाथ में हथियार थे। श्यामलाल ने भाई की कनपटी पर मारने की नीयत से कट्टा लगाकर जेब से नकदी व गले से सोने की चैन लूट ली और कुल्हाड़ी, डंडा, फरसा व हथौड़ों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इलाज के दौरान घायल की मौत
सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे, तो आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। झगड़े में गंभीर रूप से घायल विष्णु को गंभीर हालत में जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: Tirupati stampede incident: मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने की घायलों से मुलाकात
Palwal News : सीआईए ने दी जानकारी
सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि, उनकी टीम ने हत्या के मामले में फरार चल रहे किरा गांव के सौरभ को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है, ताकि उससे हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद किया जा सके और हत्या के मामले में जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा सके।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)