पुलिस ने शुरू की कांवड़ यात्रा और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

51

नई दिल्ली: पुलिस ने शुरू की कांवड़ यात्रा और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रियादिल्ली पुलिस ने पहली बार सुरक्षित कांवड़ यात्रा और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की है। दिल्ली पुलिस देश की पहली पुलिस है, जिसने इस प्रक्रिया को शुरू किया है। दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता एवं डीसीपी सुमन नलवा ने बताया कि यह अभी एक शुरुआती ट्रायल है। आने वाले वर्षों में इसके सफल परिणाम देखने को मिलेंगे।

पुलिस के पास श्रद्धालुओं का पूरा रिकॉर्ड होगा। सुरक्षा की दृष्टि से जिसे आगे यूपी पुलिस से भी साझा किया जाएगा। ताकि वे उस तरह से अपनी तैयारियां पूरी कर सकें। अगर अचानक कोई आपदा आती है तो श्रद्धालुओं की पूर्व ही पूरी जानकारी होने के चलते सिविक एजेंसियों को उनकी बेहतर तरीके से मदद या सहायता पहुंचाने में आसानी होगी।

प्रवक्ता ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के माध्यम से भक्तों का एक डेटाबैंक तैयार हो जाएगा। इसकी मदद से उन्हें कोई सुविधा देने या कोई दुर्घटना होने पर भक्तों की पहचान करने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि यह रजिस्ट्रेशन अनिवार्य नहीं है हम देश में होने वाली संवेदनशील घटनाओं को लेकर सतर्क हैं, इसलिए हमने कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है।

दिल्ली में कांवड़ यात्रा को और ज्यादा सुरक्षित करने के लिए दिल्ली पुलिस ने कांवड़ समितियों और दिल्ली सरकार व अन्य सिविक एजेंसियों के साथ कई बैठकें की हैं। ट्रैफिक नियम, सुरक्षा व्यवस्था और शिविरों के लिए काम चल रहा है। कांवड़ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालु kavad.delhipolice.gov.in पर फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। ऐसा करते ही आवेदनकर्ता के फोन पर ओटीपी आ जाएगा। ओटीपी डालने के बाद एक नया पेज खुले। जिसमें कुछ जानकारियां देनी होंगी। जिसके बाद रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक सिर्फ एक आकलन होता है कि कितने लोग कावड़ यात्रा पर गए हैं। उसके आधार पर ही दिल्ली पुलिस व अन्य सिविक एजेंसियां अपनी तैयारी करती हैं। मगर जब रजिस्ट्रेशन के माध्यम से हमारे पास एक पुख्ता डाटा हो कि कितने लोग कांवड़ यात्रा पर हैं, तो पुलिस और अन्य सिविक एजेंसियां मिलकर ज्यादा बेहतर काम कर सकती हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…