दुर्गः जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा कोविड हेल्प डेस्क बनाया गया है I इस सुविधा के माध्यम से जिले के पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को कोविड-19 के किसी भी जरूरत को तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा I इसके लिए कॉलिंग मोबाइल नंबर एवं व्हाट्सएप नंबर भी दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के द्वारा जारी किए गए हैं I डेस्क के प्रारंभ होते ही दो पुलिसकर्मियों के परिजनों को ऑक्सीजन की कमी होने पर तत्काल अस्पताल में बेड उपलब्ध कराया गया।
वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड -19 संक्रमण में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुये लगातार अपने कर्तव्य का निष्पादन करने वाले पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं इनके परिवार के सदस्यों तथा निकट भविष्य में कोई भी पुलिस अधिकारी कर्मचारी, कोरोना से संक्रमित होता है, चिकित्सा सुविधा, कोविड टेस्ट, वेक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराये जाने की आवश्यकता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज विवेकानंद सिंहा के निर्देशन में पुलिस कंट्रोल रूम, भिलाई सेक्टर 6 में शुक्रवार संध्या पुलिस अधीक्षक, दुर्ग प्रशांत ठाकुर द्वारा कोविड हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया। संजय कुमार ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग, प्रज्ञा मेश्राम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, चौकी प्रभारी उपस्थित थे ।
यह भी पढ़ेंः-योगा मैट पर शरारत करते नजर आये तैमूर, करीना ने शेयर की फोटो
कोविड हेल्प डेस्क प्रारंभ होते ही शनिवार को दो पुलिस कर्मियों के परिवारजनों को ऑक्सीजन की कमी होने पर अस्पताल में बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है।