भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश में लगातार माफिया विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। अवैध आग्नेयास्त्रों के निर्माण और बिक्री को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बड़वानी जिले में गुरुवार देर रात कांबिंग पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सेंधवा (नगर) थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग का सक्रिय रूप से कांबिंग करते हुए हथियारों के सौदागरों के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया, जो अपराध करने से पहले हथियारों की बड़ी खेप पहुंचा रहे थे। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन कुख्यात आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके पास से कुल 13 आग्नेयास्त्र व एक दर्जन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
इस तरह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद ने जिले के सभी थाना प्रभारियों और एसडीओपी को अवैध हथियार बनाने और बेचने में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और रात में कांबिंग पेट्रोलिंग कर विशेष चेकिंग के निर्देश दिए थे। इसके लिए सेंधवा सिटी टीआई राजेश यादव ने एएसपी आरडी प्रजापति व एसडीओपी कमल चौहान के मार्गदर्शन में टीम गठित की। टीम को मुखबिर से पता चला कि रात करीब 12 बजे पलसूद के सिकलीगर से कुछ अपराधी तत्व भारी मात्रा में हथियार लेकर सेंधवा पहुंचने वाले हैं। सूचना पर जोगवाड़ा रोड पर अलग-अलग जगहों पर दो टीमें गठित कर तैनात कर दी गई। मोटरसाइकिल पर आ रहे संदिग्ध व्यक्तियों को देखकर दोनों टीमों ने उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान इनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए। पुलिस ने उसके पास से एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल जब्त कर 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। एसपी गहलोद ने इस सफलता को हासिल करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
सिकलीगारों से हथियार खरीदते थे
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये हथियार उन्होंने उंडी खोदरी पलसूद निवासी सावन सिंह सिकलीगर और दिनेश सिंह सिकलीगर से लिए थे। उन्होंने बताया कि वे कम दाम में हथियार खरीदकर ग्राहकों को अधिक कीमत पर बेचकर मुनाफा कमाते थे। आरोपितों के खिलाफ पूर्व में भी मामले दर्ज हो चुके हैं।
गौरतलब है कि सेंधवा निवासी आरोपी फिरोज उम्र 22 वर्ष पिछले साल रामनवमी के दौरान सेंधवा में सांप्रदायिक घटनाओं में शामिल था। उसके खिलाफ सेंधवा शहर थाने में हत्या के प्रयास और आगजनी के मामले भी दर्ज हैं। रिजवान निवासी 35 वर्षीय सेंधवा के खिलाफ भी मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। रिजवान और फिरदौस ने पूछताछ में बताया कि वे खरगोन में डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देने की भी योजना बना रहे थे। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने उपदी खोदरी, पलसूद में छापेमारी कर आरोपी दिनेश सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ऊनी खोदरी, थाना पलसूद को गिरफ्तार कर लिया। दिनेश सिंह के पास से दो अर्ध-निर्मित देशी पिस्तौल, एक मोटरसाइकिल और हथियार बनाने के औजार व उपकरण भी बरामद किए गए हैं। फरार आरोपी सावनसिंह की तलाश की जा रही है।
यह भी पढे़ंः-मेलोनी के बाद अब पोप ने की ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील, जानें क्या है वजह
आरोपी के पास से बरामद सामग्री
आरोपियों के पास से 6 अवैध देसी पिस्टल, 12 बोर के 9 देशी कट्टे, दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल, दो अर्द्ध निर्मित देशी कट्टे व औजार व चार जिंदा कारतूस समेत कुल पांच लाख सैंतालीस हजार पांच सौ रुपये बरामद किये गये हैं।
दो हफ्ते के अंदर तीसरी बड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद के नेतृत्व में बड़वानी पुलिस ने माफिया विरोधी अभियान के तहत दो सप्ताह के भीतर तीसरी बड़ी कार्रवाई की है। बड़वानी जिले में पुलिस ने महज सात दिन के अंदर अवैध हथियार कारोबारियों के दूसरे संगठित गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि पूर्व में भी पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर आरटीओ बैरियर से वाहन पास कराकर सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाने वाले संगठित अपराधियों व अवैध हथियारों के निर्माण व बिक्री करने वाले गिरोह पर कार्रवाई की थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)