Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमशर्मनाकः डेढ़ माह के मासूम को मारने की पिता ने ही रची...

शर्मनाकः डेढ़ माह के मासूम को मारने की पिता ने ही रची थी साजिश

रायपुर: दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थानाक्षेत्र अंर्तगत ग्राम उपेट से बीते 21 जून को 45 दिन के नवजात शिशु के रहस्यमयी ढंग से घर से गायब होने की रिपोर्ट उसके पिता बक्सू कश्यप ने सुनियोजित साजिश के तहत परिजनों के साथ थाने में दर्ज करवाई थी। अब इस घटना में पुलिस ने लापता बच्चे की गुथ्थी सुलझाते हुए बच्चे के हत्या के (Child murder) आरोप में उसके पिता बक्सू कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें..एक दशक बाद कांगड़ा घाटी में समर फेस्टिवल शुरू, सीएम बोले-…

पुलिस ने नवजात बच्चे की हत्या (Child murder) का आरोपी पिता बक्सू कश्यप का मोबाइल जप्त कर धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लापता बच्चे के हत्या के आरोपित पिता के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आज जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कलयुगी पिता बक्सू कश्यप इस बात से क्षुब्ध था कि शादी के बाद जल्दी वह बच्चे का पिता बन गया। कलयुगी पिता ने अपने मासूम बच्चे की हत्या (Child murder) करने के लिये यूट्यूब देखकर सनियोजित तरीके से पहले उसने स्वयं बच्चे को अगवा किया फिर गांव के बाहर एक पुलिया के नीचे अपने बच्चे को छिपा दिया। इसके बाद दूसरे दिन पहुंचकर बच्चे को पास के ही तालाब में फेंककर हत्या कर दी।

इतना ही नही, पुलिस को और ग्रामीणों को शक न हो इसके लिए उसने बच्चे का गमछा और कमर पर बंधा काला धागा अपने ही घर के पास खेत मे फेंक दिया और एक मुर्गी को मारकर खून उसी धागे के आसपास डाल दिया, ताकि लोग यह समझे कि बच्चे को किसी जंगली जानवर ने उठाकर ले गया और मामला यही पर शांत हो जायेगा और वह अपने याेजना में सफल हो जायेगा लेकिन पुलिस ने उसकी योजना पर पानी फेर दिया है। पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में हत्या का आरोपित बक्सू कश्यप ने पूरी योजना का खुलासा कर दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें