प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured क्राइम

KBC के नाम पर साइबर ठग लोगों के फोन पर भेज रहे ये मैसेज, पुलिस ने किया अलर्ट

 

कोंडागांव: छ्त्तीसगढ़ के कोंडागांव जिला पुलिस के संज्ञान में आया है कि क्षेत्र में आजकल व्हाट्सअप के जरिये प्रसिद्ध खेल 'कौन बनेगा करोड़पति' का सही जवाब देने पर 25 लाख जीतने का मौका देने संबंधी मैसेज आ रहा है। इस साल कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन चालू है। ऐसे में साइबर ठगों ने लोगों से ठगी करने के लिए केबीसी का सहारा लिया है।

केबीसी का नाम लेकर लोगों को ठगा जा रहा है। लोगों को व्हाट्सअप से कालिंग कर बताया जा रहा है कि वह केबीसी से बोल रहा है तथा लाॅटरी में 25 लाख रुपये निकलने की बात कही जा रही है। साइबर ठगों ने लाॅटरी की रकम पाने के लिए व्हाट्सअप नंबर दिया है। कोण्डागांव पुलिस जनता से अपील करती है कि ऐसे किसी भी लाॅटरी, व्हाट्सअप नंबर या नौकरी दिलाने के झांसे में न आये। यदि किसी अनजान नंबर से ऐसे लाॅटरी की रकम दिलाने या नौकरी लगाने के नाम पर आपको काॅल किया जाता है तो उसे कोई रकम न दें तथा इस संबंध में अपने मित्र, रिश्तेदारों को भी सचेत करें।

यह भी पढ़ें-गोरखपुर: बर्खास्त हुए 74 फर्जी शिक्षकों से 39 करोड़ की होगी रिकवरी

बता दें, कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) भारत का एक टीवी रियालिटी/गेम शो है। इसमें कोई व्यक्ति अधिकतम निर्धारित सात करोड़ रुपये जीत सकता है। इसका पहला प्रसारण सन् 2000 में हुआ था। भारत के फिल्मोद्योग के महानायक अमिताभ बच्चन इसके सूत्रधार (होस्ट) हैं। यह लोकप्रिय कार्यक्रम है। सुशील कुमार मोतिहारी बिहार के निवासी सेशन 5 में 5 करोड़ रुपये जीते थे।