Wednesday, March 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणानागरिकों के जानमाल की सुरक्षा के लिए समय-समय पर पुलिस चला रही...

नागरिकों के जानमाल की सुरक्षा के लिए समय-समय पर पुलिस चला रही अभियान : नितिका गहलोत

हिसार : हांसी की पुलिस अधीक्षक नीतिका गहलोत ने कहा है कि पुलिस बल नागरिकों की सुरक्षा के लिए तरह-तरह के अभियान चलाकर जान-माल की रक्षा के लिए हमेशा भरसक प्रयास करती है। ऐसे में नागरिकों को किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए और अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। नागरिकों को क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला पुलिस के साथ सहयोग करना चाहिए।

पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर आयोजित दृश्यता दिवस के पूर्व पुलिस अधीक्षक नीतिका गहलोत मंगलवार को जिले के नागरिकों से अपील कर रही थीं. उन्होंने बताया कि पुलिस दृश्यता दिवस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम आदमी में पुलिस द्वारा सुरक्षा की भावना पैदा करना और असामाजिक तत्वों में भय का माहौल पैदा करना है. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि पुलिस द्वारा अपराध और नशे पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस का सहयोग करें।

 यह भी पढ़ें-पत्नी को बोला आंखे बंद करो गिफ्ट दूंगा कहकर काटी गर्दन, आरोपी पति फरार

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विजिबिलिटी डे के दौरान जिला हांसी पुलिस ने विशेष नाका, पेट्रोलिंग और चेकिंग की है ताकि जिला पुलिस के क्षेत्र में किसी तरह की परेशानी न हो. पुलिस दृश्यता दिवस के तहत कार्रवाई करते हुए हांसी पुलिस के सभी थाना प्रभारियों एवं सभी चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान में राइडर व पीसीआर द्वारा पेट्रोलिंग भी की गई।

चेकिंग के साथ ही जिले के आसपास के बस स्टैंड, बाजारों व अन्य जगहों पर भी खुफिया जानकारी रखी गई. इसके अलावा क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए सड़क पर नाका लगाकर चेकिंग की गई। पुलिसकर्मियों द्वारा पैदल पेट्रोलिंग और विभिन्न क्षेत्रों में नाके लगाकर लोगों को सुरक्षित महसूस कराया गया। पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में विभिन्न थाना क्षेत्रों में थाना व चौकी प्रभारियों ने बैंकों, एटीएम व सुविधा केंद्रों पर पहुंचकर जांच की. जांच में सभी सुरक्षा मानकों को परखा गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें