spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडडेढ़ साल से लापता महिला को पुलिस ने किया बरामद

डेढ़ साल से लापता महिला को पुलिस ने किया बरामद

Haridwar News : घर वालों से नाराज होकर घर छोड़कर चली गई एक महिला को पुलिस ने डेढ़ वर्ष बाद सकुशल बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि, जानकारी के मुताबिक जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 12 फरवरी 2023 को पुलिस को तहरीर देकर अपनी पत्नी के कहीं चले जाने के संबंध में शिकायत दर्ज करायी थी।

पति से नाराज होकर घर से भागी महिला 

जांच के दौरान प्रकाश में आया कि, महिला पति से नाराज होकर अपने सभी कागजात लेकर घर से निकली थी और अपना मोबाइल फोन भी बंद किया हुआ था। लगातार तलाश के बाद भी सफलता नहीं मिल पाने पर गुमशुदगी को अपहरण की धारा में तब्दील कर दिया गया। गुमशुदा महिला द्वारा प्रयुक्त किए जा रहे अकांउट की जानकारी इकट्ठा करने पर पता चला कि, वह एसबीआई का एटीएम प्रयोग करती है, जिससे रुद्रपुर उधम सिंह नगर के सिडकुल क्षेत्र से पैसे निकाले गए हैं।

ये भी पढ़ें: व्यय प्रेक्षक ने किया समाहरणालय का निरीक्षण, कमियों को पूरा करने के दिए निर्दश

Haridwar News : पुलिस टीम ने महिला को किया सकुशल बरामद  

वहीं इस मामले पर कोतवाली मंगलौर पुलिस टीम ने रुद्रपुर में डेरा डालकर सिडकुल एरिया के एटीएम मशीनों की निगरानी शुरू की। आखिरकार गुमशुदा महिला पैसे निकालती हुई मिली। जिसके बाद टीम ने महिला को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें