बजबज ब्लास्ट मामले में पुलिस ने कई जगहों पर दी दबिश, अब तक 34 गिरफ्तार

34

BuzzBuzz Blast

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मामला सामने आया है। रविवार रात फैक्ट्री में हुए धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ रही है। वहीं, अब तक 34 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

बता दें कि मामला पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज के नंदरामपुर दासपाड़ा गांव का है। जहां रविवार रात पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, अवैध पटाखा फैक्ट्रियों और विस्फोटक संग्राहकों के खिलाफ पुलिस सक्रिय हो गई है। रविवार रात से ही पुलिस ने जिले के महेशतला और महेशतला थाना क्षेत्रों में कई जगहों पर छापेमारी की, जिसमें 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही भारी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त किए गए हैं। इन पटाखों में चॉकलेट बम, टबडी, रॉकेट, चरखा समेत अन्य प्रतिबंधित पटाखे शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-FIH Hockey Pro League: भारतीय टीम लंदन रवाना, बेल्जियम के खिलाफ होगा पहला मैच

लोगों ने लगाया पुलिस पर पैसे लेना का आरोप

सूत्रों ने बताया है कि डायमंड हार्बर जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्क बंदोपाध्याय के नेतृत्व में रविवार रात से सोमवार सुबह तक छापेमारी अभियान चलाया गया है। हालांकि, इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ रोष जताया है। जिस इलाके में धमाका हुआ है वहां सोमवार सुबह से ही स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मीडिया कर्मियों को भी मौके पर जाने नहीं दिया जा रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस को सब पता है कि कहां पटाखे बनते हैं, कहां अवैध रूप से विस्फोटक इकट्ठा किया जाता है। इन फैक्ट्रियों से हर हफ्ते या महीने में पुलिस को पैसा भेजा जाता है और जब ब्लास्ट होते हैं, लोग मरते हैं तो गांव वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)