उत्तर प्रदेश

होली के अगले दिन पुलिस कर्मियों ने जमकर खेली होली, हुई रंग गुलाल की बौछार

वाराणसीः रंगों के त्योहार होली के दूसरे दिन मंगलवार को पुलिसकर्मियों ने रंग और गुलाल की बौछार के बीच जमकर होली खेली। होली की कठिन और लंबी ड्यूटी पूरी करने के बाद पुलिस अधिकारी और उनके मातहत होली मनाने के लिए पुलिस लाइन पहुंचे। सभी पदाधिकारियों एवं सहकर्मियों ने एक-दूसरे को रंग, अबीर एवं गुलाल लगाकर बधाई दी। होली के गानों पर साथियों के साथ डांस करते हुए पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों पर रंग और गुलाल भी बरसाया। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल भी मातहतों के बीच पहुंचे तो जवानों ने अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।

पुलिस कमिश्नर भी रहे मौजूद

इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार खुशियों का त्योहार है। यह त्योहार हमें एकता और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने में पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही है। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर ने सभी पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को होली की शुभकामनाएं दीं। पुलिस लाइन में वाटर कैनन से हुए कीचड़ में भी जवानों ने डीजे की धुन पर डांस किया। वाराणसी कमिश्नरेट के सभी पुलिस स्टेशनों पर भी पुलिसकर्मियों ने आपस में होली खेली। पुलिस अधिकारी भी होली के रंग में रंगे दिखे। सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। यह भी पढ़ेंः-यूपीः इलाज के बाद मुख्तार अंसारी फिर बांदा जेल में शिफ्ट होली के अगले दिन पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी आपस में होली खेलते हैं। लगातार ड्यूटी के दबाव से दबे अधिकारी और जवान त्योहार पर कुछ घंटों के लिए अपनों के लिए समय निकालते हैं और लंबी ड्यूटी के लिए खुद को तरोताजा करने के लिए रंग और गुलाल से होली खेलते हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)