आरोपित को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों को पीटा-फाड़ी वर्दी, अस्पताल में भर्ती

52
police-personnel-beaten-and-injured

Haryana रोहतकः गांव समरगोपालपुर में एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई बहुअकबरपुर पुलिस टीम (Bahu Akbarpur police team) पर आरोपी के परिजनों ने हमला कर दिया। परिजनों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी। साथ ही मारपीट कर पुलिसकर्मियों को वहां से खदेड़ दिया। मारपीट में घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत ठीक बताई जा रही है

फरार अपराधी को पकड़ने गई थी टीम

पुलिस ने हमला करने वाली महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार गांव समरगोपालपुर निवासी गौरव एक मामले में फरार चल रहा था और पुलिस ने उसे जांच में शामिल होने का नोटिस दिया हुआ था। गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली कि गौरव अपने घर आया हुआ है। इस सूचना पर सब इंस्पेक्टर जयभगवान के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव समरगोपालपुर पहुंची और चौकीदार को साथ लेकर गौरव के घर पहुंची।

महिला सहित पांच लोगों पर केस दर्ज

पुलिस को देखकर आरोपी के परिजनों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और गौरव को मौके से भगा दिया। इसी दौरान गौरव की मां व अन्य परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और मारपीट शुरू कर दी तथा उनकी वर्दी फाड़ दी और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। पुलिस पर हमले की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस (Sadar police station) मौके पर पहुंची और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ेंः-NEET Paper Leak: CBI की अब सॉल्वर गैंग पर दबिश, रांची रिम्स की मेडिकल छात्रा को हिरासत में लिया

पुलिस ने इस संबंध में सब इंस्पेक्टर जय भगवान के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सदर थाना प्रभारी का कहना है कि देर रात करीब 1 बजे सूचना मिली थी कि बहु अकबरपुर पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)