Monday, January 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीRepublic Day 2025 को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस, इन जगहों...

Republic Day 2025 को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस, इन जगहों पर भारी पुलिस बल की तैनाती

Republic Day 2025 : गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली के बॉर्डर से सटे नोएडा और गाजियाबाद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान माल वाहक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूरी तरीके से रोक दिया गया है। यह पाबंदी 26 जनवरी रात 10 बजे तक लागू रहेगा।

इन जगहों पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात       

25 जनवरी की सुबह से ही नोएडा के चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज बॉर्डर और गाजियाबाद के आनंद विहार और यूपी गेट बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। गाजियाबाद के थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 26 जनवरी को लेकर ओयो होटल और रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया है। अभियान के दौरान पुलिस ने ओयो होटल की में ठहरने वाले लोगों के रिकॉर्ड को चेक किया और रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों की भी चेकिंग की गई।

एसीपी कोतवाली ने दी मामले की जानकारी   

इस मौके पर एसीपी कोतवाली रितेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 26 जनवरी को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस द्वारा लगातार ओयो होटल, रेलवे स्टेशन सहित आदि जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिससे किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न होने पाए। वहीं नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर भी सुबह से ही पुलिस बल तैनात है और माल वाहक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः- Republic Day 2025: राष्ट्रपति मुर्मू गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर को राष्ट्र को संबोधित करेंगी

Republic Day 2025 :  संदिग्ध वाहनों की हो रही चेकिंग      

इसके साथ-साथ नोएडा के डीएलएफ मॉल, जीआईपी मॉल के साथ-साथ भीड़भाड़ वाले इलाकों सेक्टर 18 की मार्केट समेत अन्य जगहों पर भी पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। पुलिस की टीम के साथ डॉग स्क्वायड और बम स्क्वॉड की टीम भी इन सभी जगह पर तलाशी अभियान चला रही है। पुलिस लगातार कई दिनों से फुट पेट्रोलिंग कर अलग-अलग इलाकों में चेकिंग कर रही है इसके साथ-साथ संदिग्ध वाहनों और लोगों की चेकिंग हो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें