मुर्शिदाबाद: हाल ही में राज्य के मंत्री हुमायूं कबीर और मुर्शिदाबाद जिले के एक स्वयंसेवी संगठन की ओर से तकरीबन 1200 बेरोजगार युवकों को रोजगार देने की बात कही गई थी। इसी के मद्देनजर शनिवार को हरमपुर स्टेडियम में जॉब कैंप लगाकर आवेदकों से फॉर्म जमा लिया जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह से ही हरमपूर स्टेडियम में मुर्शिदाबाद जिले के लाखों शिक्षित बेरोजगारों की भीड़ लग गई। फॉर्म जमा करने से पहले ही धक्का-मुक्की शुरू हो गई। परिस्थिति को संभालने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी।
यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी ने कहा- 100 लाख करोड़ रुपये निवेश के इरादे से बढ़ रहा है भारत
फॉर्म जमा देने पहुंचे एक युवक ने बताया कि सरकार हमें नौकरी दे। हमें लक्ष्मी भंडार और मुफ्त राशन की कोई जरूरत नहीं है। दूसरे बेरोजगार युवक ने बताया कि पहले मैं सोचता था कि पश्चिम बंगाल में बेरोजगारी कम है लेकिन आज यहां आकर मैंने अलग ही नजारा देखा। मेरी नींद टूट गई। मैंने सुना है कि सिर्फ 1200 लोगों की नियुक्ति होगी। लेकिन यहां लाखों की संख्या में बेरोजगार युवक खड़े हैं। मैं ग्रेजुएट हूं लेकिन उच्च माध्यमिक स्तर के पद के लिए नौकरी का आवेदन पत्र जमा देने आया हूं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)