UP: छह पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पदक, 72 अन्य को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक

0
94
youth-dies-police-custody-Ghaziabad
up-police

लखनऊ : पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के 75 वें साल को अमृत महोत्सव के रूप में उत्साह पूर्वक मना रहा है। इसी क्रम में यूपी के पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के उत्साहवर्धन के लिए उनको स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस मेडल व राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इस अवार्ड से सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों की पूरी सूची जारी कर दी गई है।

स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के 72 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक और छह पुलिसकर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक देकर सम्मानित किया जाएगा।

राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मी –

1ः विनोद कुमार मिश्रा डीआईजी, सीबीसीआईडी लखनऊ

2ः सुनील कुमार सिंह, डीआईजी (टेलीकॉम), रेडियो हेडक्वार्टर लखनऊ

3ः पारस नाथ पांडेय, डीएसपी (मिनिस्टिरियल) लखनऊ

4ः अग्रेस दुबे, कंपनी कमांडर, 26 बीएन पीएसी गोरखपुर

5ः धर्मपाल सिंह, इंस्पेक्टर (सीपी) ईओडब्ल्यू लखनऊ

6ः बीरेन्द्र तिवारी, हेड कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) भर्ती बोर्ड लखनऊ

इसी तरह पीएम के लिए चनयित होने वालों में 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ के कमांडेंट सूर्यकांत त्रिपाठी, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ में तैनात एसपी कार्मिक तेज स्वरूप सिंह, एएसपी बिजनौर ओमवीर सिंह, एडीसीपी वाराणसी कमिश्नरेट प्रबल प्रताप सिंह, एएसपी प्रयागराज दिनेश कुमार सिंह शामिल हैं। एएसपी अमरोहा चंद्र प्रकाश शुक्ला, 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी के उप सेनानायक अरविंद मिश्रा, एएसपी कानपुर आउटर आदित्य कुमार शुक्ला, एएसपी सुरक्षा अयोध्या पंकज, डीएसपी सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ जफर अब्बास नकवी, डीएसपी सीएम सुरक्षा श्याम प्रकाश उपाध्याय शामिल हैं।

ये भी पढ़ें..विनायक मेटे की आकस्मिक मौत की होगी जांच, कल बीड़ में…

इसी प्रकार डीएसपी सीएम सुरक्षा शिवेन्द्र सिंह नेगी, डीएसपी एसटीएफ लखनऊ रमेश कुमार शुक्ला, डीएसपी प्रयागराज अजीत सिंह चौहान तथा डीएसपी एसटीएफ लखनऊ नवेंदु कुमार नवीन, संजय कुमार कनौजिया एआरओ, रेडियो हेडक्वार्टर लखनऊ, फायर सर्विस लखनऊ में डीएसपी दिनेष कुमार पाण्डेय, बदायूं के इंस्पेक्टर (सीए) विजय कुमार सिंह, राम प्रताप यादव इंस्पेक्टर (सीए) हमीरपुर, हरीश बाबू इंस्पेक्टर पीएसी बरेली शामिल हैं।

रामानुज सिंह इंस्पेक्टर (सीए) इटावा, शिवशंकर सिंह इंस्पेक्टर (सीए) वाराणसी, कृष्णकुमार सिंह इंस्पेक्टर (सीए) डीजीपी हेडक्वार्टर लखनऊ, हेमराज कुशवाहा इंस्पेक्टर (सीए) डीजीपी हेडक्वार्टर लखनऊ, रायबरेली के रिजर्व इंस्पेक्टर अजमेर सिंह, बृजपाल सिंह इंस्पेक्टर(एमटी) सहारनपुर, शिव कुमार इंस्पेक्टर (सीपी) ईओडब्ल्यू हेडक्वार्टर लखनऊ, पीएसी मेरठ के कंपनी कमांडर कुलवीर सिंह राना, मनोज कुमार पांडेय इस्पेक्टर गोरखपुर, बरजोर सिंह इंस्पेक्टर (सीपी) देवरिया, पीएसी मुरादाबाद के प्लाटून कमांडर महिपाला सिंह समेत समेत 72 पुलिसकर्मी शामिल हैं।

सम्मानित होंगे जेल के अधिकारी-कर्मचारी –

उत्कृष्ट कार्य करने वाले जेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा। डीजी जेल आनंद कुमार के अनुसार 15 अगस्त को वर्दीधारी संवर्ग के 54 अधिकारियों और कर्मचारियों को गोल्ड और 47 को सिल्वर कमेंडेशन डिस्क से सम्मानित किया जाएगा। इनके अलावा जेल में काम करने वाले 77 सिविल ड्रेस धारी और जेल मुख्यालय में काम करने वाले 23 अधिकारियों-कर्मचारियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

  • पवन सिंह चौहान की रिपोर्ट

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…