Jind News : लोकसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर गलत और भ्रामक पोस्ट करने वाले पुलिस की रडार पर हैं। पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रख रही है। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने मंगलवार को सभी थाना प्रभारियों को सोशल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर कड़ी नजर रखने को कहा। राज्य में लोकसभा चुनाव 25 मई को होने हैं।
हाई अलर्ट पर खुफिया तंत्र
चुनाव आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों की अनुपालना में जींद जिले में शांति एवं सद्भाव के माहौल में चुनाव कराना पुलिस की परम जिम्मेदारी है। ऐसे मौकों पर असामाजिक तत्व सोशल मीडिया का भी सहारा लेते हैं। वे सोशल मीडिया पर गलत एवं भ्रामक पोस्ट डालकर एवं फैलाकर आम जनता को गुमराह कर सामाजिक सौहार्द्र को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे झूठे और सनसनीखेज पोस्ट से समाज में असंतोष की भावना बढ़ती है। इससे कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होने की भी आशंका है। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने मंगलवार को कहा कि ऐसे तत्व व्यक्तिगत तौर पर भी लोगों को भड़काने की कोशिश करते हैं। उन्होंने जींद जिले के सभी थाना प्रभारियों को ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखने और खुफिया तंत्र को हाई अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः-WPI Inflation: 13 महीने के उच्चतम स्तर पर थोक महंगाई दर, ईंधन सहित खाने-पीने की चीजें हुईं महंगी
बिना सच्चाई जाने पोस्ट व वीडियो न करें फॉरवर्ड: एसपी
पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से भी अपील की है कि बिना सच्चाई जाने अफवाह फैलाने वाले किसी भी पोस्ट या वीडियो को फॉरवर्ड न करें और अफवाहों से बचें। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व आम लोगों, युवाओं और छात्रों को गुमराह कर गैरकानूनी गतिविधियों के लिए उकसाते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहें, अपने बच्चों और परिवार का ख्याल रखें। उन्होंने जींद जिले के सभी गांवों और शहरी क्षेत्रों में शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने की जींद पुलिस की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए जींद की जनता से भी सहयोग की अपील की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)