Friday, October 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeप्रदेशट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने तेज किया अभियान

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने तेज किया अभियान

Police intensifies campaign against traffic

 

जींदः एडीजीपी श्रीकांत जाधव के निर्देश पर गुरुवार को पुलिस ने सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी कर वाहनों की जांच को लेकर स्पेशल अभियान चलाया। अभियान की अगुवाई स्वयं एडीजीपी ने की। इस दौरान पुलिस ने स्थायी नाकों सहित जिलेभर में जगह-जगह नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों को जांचने का काम किया।

इस दौरान वाहनों के चालान किए गए। स्वयं एडीजीपी श्रीकांत जाधव द्वारा नाकों पर पहुंच कर यहां तैनात रहे पुलिस अधिकारियों से बातचीत की गई और सुरक्षा व सहयोग को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। गौरतलब है कि सीलिंग प्लान किसी भी आपात स्थिति से निपटने, अपराध को अंजाम देकर भागने वाले अपराधी को पकड़ने व अपराधों की रोकथाम के लिए जिला पुलिस द्वारा किया जाता है।

एडीजीपी श्रीकांत जाधव द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपराध या अपराधी की सूचना मिलते ही तुरंत निर्धारित नाकों पर पहुंचने के निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं दिशा-निर्देशों पर पुलिस द्वारा एसपी सुमित कुमार के मार्ग दर्शन में सीलिंग प्लान के तहत लगातार जिला में जगह-जगह नाके लगा कर वाहनों की जांच की जा रही है। साथ ही चालान व इम्पाउंड की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने कहा कि आम आमदी का पुलिस व कानून के प्रति विश्वास बढ़े, इसे लेकर सीलिंग प्लान चलाया जा रहा है। इसके तहत कहीं न कहीं सड़क पर होने वाला अपराध भी रुकता है। सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबंधक थाना, पुलिस चौकी व अपराध यूनिट्स के इंचार्ज को निर्देश दिए हैं कि वह भविष्य में सूचना मिलते ही अपने-अपने क्षेत्र में तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए सीलिंग प्लान के अनुसार कार्य करें।

एसपी सुमित कुमार ने कहा कि सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी पुलिस द्वारा आमजन में सुरक्षा की भावना को बढ़ाती है। नागरिक पुलिस को सड़को पर तैनात देख खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। इस दौरान पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान किए जाते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें