Chandigarh News : एंटी क्रप्शन ब्यूरो की अंबाला टीम ने सोमवार को बराड़ा थाना में तैनात थाना प्रभारी गुलशन कुमार को तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर गुलशन कुमार 16 अगस्त 2023 से एसएचओ पद पर बराडा थाना में नियुक्त है।
30 हजार रिश्वत लेते थाना प्रभारी गिरफ्तार
एसीबी प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि, शिकायतकर्ता जिला अम्बाला पुष्प विहार निवासी नरेन्द्र कुमार ने एसीबी को दी अपनी शिकायत में कहा कि, वह अपने डम्पर से अधोया के पास से मिटटी उठाकर साहा से शामली तक बन रही सड़क पर मिटटी डालने का कार्य कर रहा है। इसके साथ ही शिकायत में नरेन्द्र ने बताया कि, थाना बराडा के एसएचओ गुलशन कुमार उससे थाना बराडा की सीमा से उसके मिट्टी लदे डम्पर को निकालने की एवज में 30 हजार रुपये महीना रिश्वत मांग रहा है।
ये भी पढ़ें: MahaKumbh 2025: मौनी अमावस्या से पहले उमड़ा हुजूम, डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 15 करोड़ के पार
Chandigarh News : थाना प्रभारी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
शिकायत पर एसीबी की अम्बाला टीम ने सोमवार की रात का जाल बिछाकर थाना परिसर बराडा से निरीक्षक गुलशन कुमार, एस.एच.ओ., थाना बराडा, जिला अम्बाला को 30 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।