चुनावी आहट से एक्शन में पुलिस, 5 अपराधियों को किया जिलाबदर

10

फिरोजाबादः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस (Police) ने शनिवार को कार्रवाई की और 5 अपराधियों को 6 महीने के लिए जिलाबदर कर दिया। यदि यह अपराधी जिले की सीमा के भीतर पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी।

होगी सख्त कार्रवाई

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार एवं एसएसपी सौरभ दीक्षित के संयुक्त निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए थाना नारखी के 03 अपराधियों को, थाना दक्षिण के 1 व थाना पचोखरा के 1 अपराधी को जिलाबदर किया गया है। सीमा अवधि के दौरान यदि ये अपराधी जिले में कहीं भी प्रवेश करते हैं या ऐसा करते पाए जाते हैं तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये अपराधी किए गए जिलाबदर

जिलाबदर के आरोपियों में दीपू उर्फ दीपेन्द्र पुत्र श्यामपाल निवासी गोदई थाना नारखी, हरदेश कुमार पुत्र सोवरन सिंह निवासी भरतपुरा थाना नारखी, रोहित उर्फ आदित्य प्रताप सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासी सनावई थाना नारखी, शहजाद उर्फ भैन्दा पुत्र मोहम्मद अब्दुल अजीज उर्फ डैडी निवासी मोहल्ला कुरैशियान थाना दक्षिण, तथा बग्गड़ उर्फ रामसेवक पुत्र जितवार सिंह निवासी गढ़ी निर्भय थाना पचोखरा शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः-बीजेपी की सूची जारी होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सहित कई नेताओं ने जताया पार्टी नेतृत्व का आभार

एसएसपी का कहना है कि आदतन अपराधी अपराध का रास्ता छोड़ दें अन्यथा सख्त पुलिस कार्रवाई के लिए तैयार है। भविष्य में यदि किसी उपद्रवी तत्व द्वारा कोई आपराधिक गतिविधि को अंजाम दिया जाता है तो उसके विरुद्ध इसी प्रकार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)