Jaunpur road accident, जौनपुरः जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर समाधगंज बाजार के पास रविवार की देर रात मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और रोडवेज बस की टक्कर हो गई। हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को सभी मृतकों की पहचान कर ली। जिसमें चार मृतक एक ही गांव के बताए जा रहे हैं।
5 मजदूरों की मौके पर मौत
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेलेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात करीब 11.30 बजे प्रयागराज से देवरिया जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस एक मकान की छत की ढलाई कराकर घर लौट रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गयी। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने राहत कार्य करते हुए वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकालकर सिकरारा सीएचसी भेजा, जहां इलाज के दौरान एक और मजदूर की मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः-Jammu & Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर में खराब हुआ मौसम, बारिश के साथ बर्फबारी के आसार
सभी की हुई पहचान
एएसपी ने बताया कि मृतकों की पहचान सिकरारा थाना क्षेत्र के अलीसहपुर गांव निवासी पुन्नीलाल के पुत्र नीरज सरोज (28), तेज बहादुर के पुत्र राजेश सरोज (45), राजेश विश्वकर्मा के पुत्र संग्राम विश्वकर्मा (25), चानी मुसहर (30) निवासी वीरपालपुर, अतुल सरोज (30) पुत्र रमाशंकर और बथुवार गांव के रामचंद्र बिंद का बेटा गोविंदा बिंद (30) के रूप में हुई है। घायलों में अलीशाहपुर निवासी मंगला प्रसाद प्रजापति का बेटा अरविंद प्रजापति (31), राम उजागर का बेटा पंकज सरोज (30) और माझा वीरसेन, देवरिया के राम केवल की बेटी सरोज शामिल हैं। सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)