वाराणसीः चर्चित शाइन सिटी के करोड़ों के घोटाले मामले में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को फिर सफलता हाथ लगी है। वाराणसी सहित पूर्वांचल के जिलों में प्लाट और फ्लैट दिलाने के नाम पर लोगों की गाढ़ी कमाई लूटकर फरार शाइन सिटी की अहम पदाधिकारी मीरा श्रीवास्तव को पुलिस ने झारखंड धनबाद से गिरफ्तार कर लिया। मीरा जेल में बंद आरोपी एडिशनल डायरेक्टर अमिताभ श्रीवास्तव की पत्नी है।
मंडुवाडीह सिंधुरिया कॉलोनी निवासी मीरा श्रीवास्तव शहर के एक स्कूल में पढ़ाती थी। इस दौरान लोगों से जमीन में निवेश कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप पर मीरा फरार हो गई। मीरा श्रीवास्तव के खिलाफ न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के अनुसार शाइन सिटी प्रकरण में एक सप्ताह के अदंर मीरा की चौथी गिरफ्तारी है। मीरा धनबाद में अपने एक रिश्तेदार के घर छिपकर रह रही थी। धनबाद से आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद आरोपी मीरा श्रीवास्तव को वाराणसी लाकर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की कमान संभालेंगे रहाणे
पुलिस आयुक्त ने पुलिस टीम को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। शाइन सिटी मामले में वाराणसी पुलिस का अंतरराज्यीय अभियान जारी है। पुलिस टीम के निशाने पर शाइन सिटी कंपनी का फरार सीमएडी राशिद नसीम है। राशिद और अन्य कर्मचारियों, एजेंटों की तलाश में पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। राशिद नसीम की पत्नी और एक महिला कर्मचारी को लखनऊ में पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। फरार राशिद नसीम और एमडी आसिफ नसीम पर शासन स्तर से पांच-पांच लाख रुपये इनाम घोषित किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)