Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमपुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब के साथ एक महिला सहित...

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब के साथ एक महिला सहित दस गिरफ्तार

राजगढ़ः जिले में अवैध शराब की बिक्री, संग्रहण व परिवहन पर पाबंदी लगाने की मंशा से चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने अलग-अलग जगह दबिश देकर एक महिला सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 78 हजार 410 रुपये कीमती अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने रविवार को आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

कालीपीठ थाना पुलिस ने शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर ग्राम पुराभारमाल में दबिश देकर रमेश (29) पुत्र मदनलाल को पकड़ा और उसकी गुमठी के पीछे से अलग-अलग ब्रांड की 58 लीटर अवैध शराब जब्त की, जिसकी कीमत 32 हजार 780 रुपये बताई गई है। वहीं, जीरापुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम धतरावदा से बहादुर (60) पुत्र रंजीत सिंह के घर के सामने से 9780 रुपये कीमती 141 क्वाटर क्लासिक व्हिस्की और 14 हजार 200 रुपये कीमती 142 क्वाटर जैगुआर रम के जब्त किए, जिसकी कुल कीमत 24 हजार रुपये बताई गई है।

इसी प्रकार माचलपुर थाना पुलिस ने आगरिया रोड़ स्थित सुंदरपुरिया जोड़ से घेराबंदी कर बाइक सवार रतन (26) पुत्र हजारीलाल तंवर निवासी खेरदांता झालावाड़ राजस्थान को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से तीस हजार रुपये कीमती एक बाइक और छह हजार की अवैध शराब जब्त की। पचोर थाना पुलिस ने शुजालपुर रोड़ स्थित कंजरपुरा जोड़ के समीप से रॉकसिंह (20) पुत्र राजू निवासी धौलपुर राजस्थान को दबोचा और उसके कब्जे से छह हजार रुपये कीमती 60 लीटर अवैध शराब जब्त की। आरोपितों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ेंः-साहू बोले- प्रदेश में नौकरी लगाने के नाम पर छलने व ठगने वाला गिरोह सक्रिय

भोजपुर थाना पुलिस टीम ने मुकंदपुरा जोड़ से सुल्तान (38)पुत्र मांगीलाल सौंधिया निवासी पथरी, रामगढ़ जोड़ से अर्जुन (32) पुत्र भगवान सिंह सौंधिया निवासी पथरी, डोरियाखेड़ी जोड़ से मांगी लाल (28) पुत्र श्याम लाल तंवर निवासी डोरियाखेड़ी, कुरावर थाना पुलिस ने कोटरीकला ग्रिड के समीप से राम बाबू (50) पुत्र चतुर्भुज राठौर निवासी विसारती, जीरापुर थाना पुलिस टीम ने खिलचीपुर रोड़ से रुप सिंह (53)पुत्र धूल सिंह राजपूत निवासी धतरावदा और राजगढ़ कोतवाली थाना पुलिस ने करेड़ी गांव से सुनीताबाई निवासी नानौरी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 9 हजार 560 रुपये की अवैध शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें