पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 200 लीटर अवैध शराब जब्त, 6 आरोपित गिरफ्तार

0
32

राजगढ़ः शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने अलग-अलग जगह से दबिश देकर दो बाइक सवार, एक नाबालिग सहित चार आरोपितों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 35 हजार रुपए कीमती 180 लीटर अवैध शराब जब्त की। भोजपुर थाना पुलिस टीम ने ग्राम करकरी में दबिश देकर 4,400 रुपए कीमती अवैध शराब और मलावर थाना पुलिस टीम ने 1,600 रुपए कीमती अवैध शराब के साथ एक-एक आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शनिवार को आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर के अनुसार बीती रात मुखबिर की सूचना पर अजनार नदी के समीप से बाइक क्रमांक एमपी 39 एमके 8,119 सवार सोनू (28) पुत्र रूपनारायण नैनावत निवासी दूधी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 40 हजार रुपए कीमती बाइक और 16,000 रुपए कीमती 80 लीटर अवैध शराब जब्त की। वहीं राजगढ़ रोड़ से बाइक क्रमांक एमपी 39 एमआर 5313 पर सवार घनश्याम (20) पुत्र राजाराम झंझावत निवासी कटारियाखेड़ी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 50 हजार रुपए कीमती बाइक और 16,000 हजार रुपए कीमती 80 लीटर अवैध शराब जब्त की।

यह भी पढ़ेंः-Ashes Series: जो रूट ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, अब खतरे में इस दिग्गज बल्लेबाज का रिकॉर्ड

पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू की। उधर ब्यावरा पुलिस ने मछली मार्केट से नाबालिग जिगर को 2,000 रुपए कीमती अवैध शराब और सुनील पुत्र गुलाबसिंह छारी को 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। भोजपुर थाना पुलिस टीम ने ग्राम करकरी में दबिश देकर मनोहर (25) पुत्र बीरमसिंह सौंधिया के कब्जे से 4,400 रुपए कीमत के 22 क्वार्टर डोलामारु शराब के जब्त किए। मलावर थाना पुलिस ने लोधीपुरा जोड़ के समीप से कमल (29) पुत्र जगन्नाथ लोधा को 1,600 रुपए कीमती अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)