Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीपुलिस को मिली बड़ी सफलता, डेढ़ करोड़ के ड्रग्स के साथ 3...

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डेढ़ करोड़ के ड्रग्स के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

New Delhi : नए साल के जश्न पर रेव पार्टियों में ड्रग्स का इस्तेमाल रोकने के लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी रॉबरी स्नैचिंग सेल ने ड्रग्स तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब साढ़े तीन किलो ग्राम उम्दा क्वॉलिटी की मलाना क्रीम (हशीश) बरामद हुई है जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ की आंकी गई है।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी ने दी मामले की जानकारी      

क्राइम ब्रांच के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि, इस ड्रग्स की सप्लाई नए साल पर आयोजित रेव पार्टियों में की जानी थी। लेकिन सप्लाई से पूर्व ही पुलिस ने आरोपितों को ड्रग्स के साथ दबोच लिया। क्राइम ब्रांच की टीमों ने दो अलग-अलग जगह ऑपरेशन चलाते हुए आरोपित गोविंद, घनश्याम और बुधराम को पकड़ा है। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के इलाकों में गुप्त रूप से सक्रिय एक इंटर स्टेट नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इनके पास से 3.5 किलोग्राम चरस-हशीश, जिसे “मलाना क्रीम” के नाम से जाना जाता है, बरामद हुई है।

ये भी पढ़ें: 2025 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी भाईजान की ये फिल्म

New Delhi : आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज   

आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया है कि, इनके पास से बरामद ड्रग्स की सप्लाई नई दिल्ली व दक्षिणी दिल्ली में न्यू ईयर ईव की रेव पार्टियों में की जानी थी। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें