Sunday, January 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशHazaribagh: मुठभेड़ के दौरान पुलिस बल ने TPC उग्रवादियों को दिया करारा...

Hazaribagh: मुठभेड़ के दौरान पुलिस बल ने TPC उग्रवादियों को दिया करारा जवाब

Hazaribagh: जिले के बड़कागांव के गुडकुवा पहाड़ी जंगल में रविवार यानी 10 मार्च को हुई मुठभेड़ में पुलिस ने टीपीसी उग्रवादियों को करारा जवाब दिया। टीपीसी का एरिया कमांडर दिवाकर उर्फ प्रताप जी पुलिस को भारी पड़ता देख सहयोगियों के साथ भाग निकला। हालांकि, पुलिस ने उग्रवादियों को खदेड़ते हुए उनके पांच मोटरसाइकिल और राइफल सहित कई दस्तावेजों को बरामद कर लिया।

डीआईजी ने पूरे मामले में दी जानकारी     

इस संबंध में डीआईजी सुनील कुमार प्रभाकर ने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रताप जी उर्फ दिवाकर गंझू का दस्ता बड़कागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत गुडकुआं पहाड़ जंगल में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम ने उग्रवादियों को घेराबंदी कर ली। इस दौरान एक पहाड़ के टीले से अंधाधुंध फायरिंग होने लगी। पुलिस बल ने जवाबी कार्रवाई की। इस बीच घने जंगल एवं पहाड़ का लाभ उठाकर उग्रवादी भाग गए। एक उग्रवादी घायल हुआ है।

जानकारी देते हुए डीआईजी ने बताया कि, कांड में सम्मिलित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें अर्जुन गंजू, विपिन लोहार, सूरज भूईया उर्फ चक्कू उर्फ नढा को गिरफ्तार किया गया है। यह तीनों आरोपित रांची के थाना बुढ़मू के रहने वाले हैं। डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक को जांबाज कप्तान बताया है।

ये भी पढ़ें: फिल्‍म ‘लाहौर 1947’ में करण देओल को कास्ट करने पर क्या कहा आमिर खान ने

उग्रवादियों के पास से अवैध हथियार बरामद 

303 पुलिस राइफल एक, 303 राइफल का मैगजीन एक, 303 राइफल मैगजीन सहित चार, 303 राइफल का खोखा, 9 एमएम का देसी पिस्तौल दो, 9 एमएम देसी पिस्तौल का मैगजीन तीन गोली एक, पिस्तौल का खोखा एक, 7.65 बोर का पिस्टल मैगजीन एक, 7.65 बोर का लोडेड माया 6, पांच मोटरसाइकिल, धमकी भरा पत्र एवं अन्य कागजात, टॉर्च एक, पावर बैंक एक, मार्कर, सात मोबाइल, चार कंबल, दो ट्रिपल एवं खाने-पीने का बर्तन और सामग्री भी पुलिस बरामद किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें