जालौन में पुलिस मुठभेड़ में 3 लुटेरे गिरफ्तार, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, पिस्टल और कारतूस बरामद

3

Jalaun Crime: जालौन के डकोर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जैसारी नहर मोड़ के पास बीती रात डकैती की योजना बना रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। डकोर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन बदमाश जैसारी मोड़ नहर पुलिया के पास चोरी और डकैती की योजना बना रहे हैं।

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

इस सूचना पर डकोर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, तभी बदमाशों ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस टीम घायल हो गयी। बाल-बाल बच गये। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की और एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दो बदमाशों ने आत्मसमर्पण कर दिया।

यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने कहा- श्री राम का नाम लेकर चल रहा प्रदेश, अपराधियों का हुआ राम नाम सत्य

कई पर मुकदमे हैं दर्ज

गौरतलब है कि इस जवाबी फायरिंग में एक बदमाश सुघर सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम जैसारी खुर्द के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस द्वारा की जा रही फायरिंग को देखकर दो बदमाशों मोहम्मद मंसूरी पुत्र अली हसन निवासी सरावन थाना गोहन और सुधीर पुत्र जयकरन सिंह निवासी ग्राम सोरोपुर थाना कालपी ने आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस ने इनके पास से 315 बोर की दो अवैध पिस्तौल, 315 बोर की एक राइफल, पांच जिंदा कारतूस और पांच खोखे बरामद किये हैं। साथ ही इन बदमाशों के पास से एक बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोली लगने से घायल बदमाश सुघर सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें बदमाश सुघर के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि मंसूरी और सुधीर के खिलाफ एक-एक मुकदमा दर्ज किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)