Monday, June 17, 2024
spot_img
Homeफीचर्डMP के बालाघाट में पुलिस मुठभेड़, 28 लाख की दो महिला नक्सली...

MP के बालाघाट में पुलिस मुठभेड़, 28 लाख की दो महिला नक्सली ढेर, बंदूक-कारतूस बरामद

बालाघाट (मप्र): बालाघाट जो मध्य प्रदेश का जिला है दशकों से नक्सली समस्या से जुझ रहा है। बालाघाट पुलिस को पिछले साल छह कुख्यात माओवादियों को मार गिराने में सफलता मिली थी. ताजा सफलता आज (शनिवार) तड़के करीब तीन बजे मिली। इस बार बालाघाट पुलिस ने दो कुख्यात महिला नक्सलियों को मार गिराया है जो दलम में एरिया कमांडर और गार्ड थीं। इन नक्सलियों पर 14-14 लाख रुपए का इनाम घोषित था। घटना पर बालाघाट के पुलिस अधीक्षक समरी सौरभ ने इसकी पुष्टी की।

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के अनुसार गढ़ी थाना के अंतर्गत कडला जंगल में हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों को जांबाज जवानों ने ढेर कर दिया। इनमें से एक भोरम देव में एरिया कमांडर, टांडा दलम और वर्तमान में विस्तार दलम में scm सुनीता और दूसरी नक्सली कबिर की गार्ड रही खटिया मोता दलम में ACM और वर्तमान में विस्तृत दलम में सक्रिय सरिता है।

यह भी पढ़ें-Bharatpur: चुनाव से पहले भड़की आरक्षण की आग, हाइवे पर आंदोलनकारियों का कब्जा, इंटरनेट सेवाएं बंद

मौके से तमंचा, कारतूस और खाने का सामान बरामद किया गया है। दोनों पर 14-14 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आगे उन्होंने बताया कि  कुछ नक्सली अभी भी जंगलों में छिपे होने की संभावना है। इसलिए बालाघाट पुलिस ने जंगल में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें